Noida-ग्रेटर नोएडा में शराब बेचने वालों के लिए जरूरी खबर
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रिंट रेट से ज्यादा महंगी शराब बेचने वालों की खैर नहीं। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में आबकारी विभाग (Excise Department) ने शराब बिक्री में पारदर्शिता लाने के लिए एक व्यापक जांच अभियान चलाया है। जिला आबकारी अधिकारी (Excise Officer) सुबोध कुमार के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में शराब दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया, हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई।
ये भी पढ़ेंः Supertech Ecovillage1-Nirala: बस ये तस्वीर देख लीजिए..दिल खुश हो जाएगा
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
स्रोतों से मिली थी यह जानकारी
आपको बता दें कि आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से जानकारी मिली थी कि कुछ शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से ज्यादा कीमत पर शराब बेची जा रही है। इसको लेकर आबकारी विभाग ने एक विशेष प्रवर्तन टीम का गठन किया और क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जांच अभियान चलाया। आबकारी विभाग ने दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं। इनमें सभी दुकानों पर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग (CCTV Recording) भी कराई गई और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन के जरिए से 70 प्रतिशत बिक्री करना शामिल है। यह कदम पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देगा।
ये भी पढे़ंः Noida: प्रीमियम लोकेशन पर अथॉरिटी का फ्लैट लेने का गोल्डन मौका
जारी रहेगा चेकिंग अभियान
आबकारी विभाग के इस जांच अभियान में शामिल निरीक्षकों ने नागला चरण दास, ककराला, भंगेल, रबूपुरा, मुर्शदपुर, सोरखा, बरौला और हाजीपुर जैसे क्षेत्रों में देसी, विदेशी और बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने गोपनीय टेस्ट परचेज के जरिए से दुकानों पर बिक्री की प्रक्रिया की जांच की। इस दौरान किसी भी दुकान पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर शराब बेचते हुए नहीं पाया गया। आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और समय-समय पर ऐसी जांचें की जाती रहेंगी।