Electric AC buses will be available from Noida to Dehradun and Agra.

Noida: देहरादून- आगरा के लिए दिल्ली जाने की जरुरत नहीं, नोएडा से मिलेंगी इलेक्ट्रिक AC बसें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आपको देहरादून, हरिद्वार और आगरा जाना है तो आपको दिल्ली जाने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है। यूपी सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए नोएडा से ही इलेक्ट्रिक AC बसों की शुरुआत कर दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट से नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तैयार हुआ एनेस्थीसिया का विकल्प, सर्जरी में मरीज बता सकेंगे अपनी परेशानी

Pic-social media

नोएडा से अब तक देहरादून और हरिद्वार के लिए कोई भी इलेक्ट्रिक बस नहीं चलाई जा रही थी. अब लोगों के सामने सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल परिवहन का विकल्प मौजूद होगा. लोग आराम से सफर कर पाएंगे. नोएडा सेक्टर-37 से इलेक्ट्रिक एसी बसें शुक्रवार से चलेंगी.

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट से नई इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाई. मंत्री दयाशंकर सिंह के हरी झंडी दिखाने के बाद बसें रवाना हो गईं. बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले परिवहन मंत्री ने पारंपरिक रूप से उनकी पूजा-अर्चना की. नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. परिवहन मंत्री एक्सपो मार्ट में परिवहन विभाग के स्टॉल पर गए.

इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी का अवलोकन किया

दयाशंकर सिंह ने वहां प्रदर्शित सेवाओं की तारीफ की. इसके अलावा परिवहन मंत्री पुलिस विभाग, एमएसएमई, चिकित्सा, पंजाब एंड सिंध बैंक, रोडवेज और अन्य स्टॉलों पर भी गए. उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जो 10,000 वर्ग फीट में फैली है. यहां नई टेक्नॉलाजीज और पर्यावरण अनुकूल वाहनों को प्रदर्शित किया गया.

नोएडा संभाग में सात इलेक्ट्रिक बसें पंजीकृत हो चुकी हैं

कार्यक्रम के समापन पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन नीति के तहत नोएडा संभाग में सात इलेक्ट्रिक बसें पंजीकृत हो चुकी हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने नोएडा से देहरादून, हरिद्वार और आगरा के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर खुशी जाहिर की. यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है. साथ ही यात्रियों के लिए आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है.