Noida News: यमुना प्राधिकरण और इसके पास फ्लैट या घर लेने वालों के लिए अच्छी खबर है। यीडा सिटी (Yida City) के सेक्टरों और आसपास के गांवों में पहुंचना आसान हो जाएगा। नोएडा (Noida) के बॉटनिकल गार्डन से कुलेसरा, सूरजपुर, परी चौक होते हुए यीडा सिटी के सेक्टरों और रबूपुरा तक यूपी रोडवेज (UP Roadways) की बसों का संचालन आज बृहस्पतिवार से शुरू होगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida में रहने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आ गई
आपको बता दें कि यीडा सिटी के सेक्टरों (Sectors) और आसपास के गांवों में पहुंचना आसान हो जाएगा। नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से कुलेसरा, सूरजपुर, परी चौक होते हुए यीडा सिटी के सेक्टरों और रबूपुरा तक यूपी रोडवेज की बसों का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू होगा। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) और यूपी रोडवेज के बीच इस पर समझौता हुआ है।
प्रथम चरण में 2 रूटों पर 3-3 बसें
यीडा सिटी के आवासीय सेक्टरों (Residential Sectors) और अधिसूचित क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का अभाव है। इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने बसें चलाने का फैसला लिया है। प्रथम चरण में 2 रूटों पर 3-3 बसें चलाने के लिए यूपी रोडवेज से समझौता किया गया है। बसों के संचालन पर आने वाले खर्च में प्राधिकरण अनुदान देगा।
लेकिन पूर्व में साल 2015 में प्राधिकरण क्षेत्र (Authority Area) में स्थित ग्राम दनकौर एवं बॉटनिकल गार्डन के मध्य यमुना सारथी बस सेवा शुरू की गई थी। लेकिन परिवहन विभाग की ओर से परमिट नहीं जारी करने के बस सेवा बंद हो गई। यीडा सिटी में सुगम परिवहन को लेकर रैपिड रेल लाइन जैसी परियोजनाओं की तैयारी है। आज बृहस्पतिवार को जेवर विधायक सेक्टर-22 डी से बस सेवा की शुरुआत करेंगे।
इन रूटों पर दौड़ेंगीं बसें
रूट नंबर-1- ग्राम रबूपुरा से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के समानांतर प्राधिकरण की 60 मीटर चौड़ी (सर्विस रोड) सड़क पर स्थित यीडा सिटी के सेक्टर- 21, 20, 18 व सालारपुर अंडरपास, दनकौर गोल चक्कर, सेक्टर- 17ए, सेक्टर- 26ए, जीबीयू, यीडा कार्यालय, पी- 3 गोल चक्कर, परी चौक, जगत फार्म, जिला न्यायालय, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल, बॉटेनिकल गार्डन।
रूट नंबर-2- क्षेत्रीय कार्यालय यमुना विकास प्राधिकरण, सेक्टर- 22डी, सालारपुर अंडरपास वाया 120 मीटर चौड़ी सड़क, दनकौर गोल चक्कर, सेक्टर- 17ए, 26ए, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, यमुना प्राधिकरण कार्यालय ओमेगा-1, सेक्टर पी-3 गोल चक्कर, परीचौक, जगत फार्म, जिला न्यायालय, विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सूरजपुर, कुलेसरा, भंगेल व बॉटेनिकल गार्डन।
सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रदेश के सभी गांवों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए निर्देश दिए थे। जिससे जिससे प्रत्येक गांव के निवासी को मुख्यालय तक जाने में परेशानी नहीं हो। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
विद्यार्थी और कामगारों को होती थी परेशानी
जेवर विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर गांव नोएडा से करीब 80 किमी दूरी पर बसे हुए हैं। छात्र और कामगारों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा पहुंचने के लिए हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती थी। बस का संचालन शुरू होने के बाद अब रास्ता सुगम हो जाएगा।
यमुना प्राधिकरण महाप्रबंधक एके सिंह (AK Singh) ने बताया है कि यीडा सिटी के सेक्टरों व आसपास के गांवों के लिए बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए यूपी रोडवेज के साथ समझौता किया गया है। बसों का संचालन आज बृहस्पतिवार से होगा।