Noida News

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए खुशखबरी..यहां बनने जा रहा तीसरा एलिवेटेड रोड

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों को नहीं मिलेगा जाम, यहां बनेगा तीसरा एलिवेटेड रोड

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से जाम की समस्या को खत्म करने के लिए लगातार उपाय किए जा रहे हैं। ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) को कम करने और शहर की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) एक नई एलिवेटेड रोड बनाने वाला है। यह एलिवेटेड रोड (Elevated Road) रजनीगंधा अंडरपास (सेक्टर-3) से लेकर सेक्टर-57 चौराहे तक बनाई जाएगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लाखों लोगों को लाभ होगा और सड़क पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।
ये भी पढ़ेंः Platform Ticket: अपने रिश्तेदारों को रेलवे स्टेशन छोड़ने जाने वाले..खबर जरूर पढ़ें

Pic Social Media

लिवेटेड रोड का रूट जानिए

आपको बता दें कि यह एलिवेटेड रोड करीब 5.5 किलोमीटर लंबी होगी। इसका निर्माण रजनीगंधा अंडरपास से शुरू होकर सेक्टर-12, 22 और 56 तिराहा होते हुए सेक्टर-57 के चौराहे तक होगा। यह रोड नोएडा के विभिन्न सेक्टरों को कनेक्ट करेगी और यात्रा को आसान बनाएगी। इस एलिवेटेड रोड से खासतौर पर नोएडा के इंडस्ट्रियल और रिहायशी इलाकों के लोगों को लाभ होगा। आसपास के कई महत्वपूर्ण सेक्टरों की कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो जाएगी। खासकर गाजियाबाद, खोड़ा, इंदिरापुरम और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

एलिवेटेड रोड का डिजाइन

एलिवेटेड रोड (Elevated Road) फोर लेन की होगी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। इसे सिंगल पिलर डिजाइन पर तैयार किया जा सकता है, जिससे सड़क के नीचे की जगह का भी प्रयोग किया जा सके। ट्रैफिक लाइट्स की संख्या कम होने से गाड़ियां बिना रुके तेजी से आगे बढ़ सकेंगी। इस प्रोजेक्ट पर 600 से 700 करोड़ रुपये का खर्च भी आ सकता है। अभी इस परियोजना के लिए योजना और बजट निर्माण का काम हो रहा है। माना जा रहा है कि साल 2025 खत्म होते होते इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है और अगले 3-4 वर्षों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 2015-16 में सपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। हालांकि, अब जाकर इस पर दोबारा काम शुरू किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Hindon Airport: गाजियाबाद से डायरेक्ट मुंबई..ये रही फ्लाइट की डिटेल

अन्य एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट भी जारी

नोएडा में इस समय कई दूसरे एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट पर भी काम हो रहा है।

भंगेल एलिवेटेड रोड डीएससी रोड पर निर्माण जारी।
चिल्ला एलिवेटेड रोड दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक, जल्द शुरू होने की उम्मीद।

जानिए क्या होगा फायदा

एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बन जाने से यात्रा का समय कम हो जाएगा। पहले जहां जाम में फंसकर 30-40 मिनट लगते थे, वहां अब 10-15 मिनट में यात्रा पूरी हो सकेगी। रेड लाइट से मिलेगी मुक्ति जिसके कारण बिना रुकावट सीधे सेक्टर-57 तक पहुंचा जा सकेगा। प्रदूषण में भी कमी आएगी क्योंकि ट्रैफिक जाम कम होने से गाड़ियों का ईंधन कम जलेगा और प्रदूषण भी कम होने लगेगा। औद्योगिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और नोएडा के प्रमुख औद्योगिक सेक्टरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह एलिवेटेड रोड नोएडा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करेगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी। ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट किसी राहत से कम नहीं होगा। अब देखना यह है कि इस प्रोजेक्ट पर काम कब से शुरू होता है और इसे कब तक पूरा किया जाता है।