Noida News: नोएडा के होटल में लगी आग..शादी से पहले उजड़ गई दुनिया

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में गर्मी का तापमान बढ़ने के साथ-साथ आगजनी की घटनाएं (Arson Incidents) भी बढ़ती जा रही हैं। तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही नोएडा (Noida) व ग्रेटर नोएडा में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं नोएडा के एक होटल (Hotel) में आग लगने से शादी से पहले दुनिया उजड़ गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः द्वारका एक्सप्रेसवे के पास घर-दुकान लेने वालों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-104 स्थित एक होटल का है। यहां मून होटल (Moon Hotel) की चौथी मंजिल पर शनिवार शाम आग लगने से होटल के एक कमरे में मौजूद युवक और युवती अंदर फंसे रह गए। पुलिस की टीम ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती देर रात इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। युवक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग (Fire Department) को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की 10 गाड़ियों को रवाना किया गया। लेकिन एक गाड़ी की मदद से ही फायर फाइटर्स ने कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की घटना शार्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-104 स्थित मून होटल एंड बैंक्विट हॉल (Moon Hotel and Banquet Hall) की चौथी मंजिल पर आगजनी की घटना की जानकारी मिली। कई लोग अंदर फंसे होने की जानकारी बतायी गयी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दमकल विभाग की मौके पर 10 गाड़ियों समेत 40 दमकल कर्मियों को भेजा गया। वहां जाकर पता चला कि चौथी मंजिल के एक कमरे में एक युवक और युवती अंदर फंसे हुए है। एक टीम इन दोनों को बाहर निकाल लिया गया। और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: इस सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की नींद उड़ा दी!

आग का दायरा कम होने की वजह से करीब आधे घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। आग की वजह से फंसे युवक और युवती को सांस लेने में समस्या आ रही थी। दोनों के शरीर के अंदर धुंआ जाने से दम फूल रहा था। रेस्क्यू करने के बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बर्न इंजरी की वजह से युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

वह नोएडा के सेक्टर-46 में रहती थी और मूल रूप से पटना की रहने वाली थी। वह फिजियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist) थी। वहीं युवक तरुण का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी होने वाली थी। युवक तरुण इंजीनियर है। घटना के समय दोनों एक ही रूम में थे। वहीं मृतका फिजियोथेरेपिस्ट थी।

पुलिस के मुताबिक तरुण कुमार पुत्र नवनीत शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी मयूर विहार, फेज-1, दिल्ली व पलक पुत्री संदीप कुमार उम्र करीब 27 वर्ष निवासी सेक्टर-46, थाना सेक्टर-39, नोएडा को धुएं के कारण बेहोश होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान लड़की पलक को डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित किया गया। मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।