नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नोएडा के सेक्टर 78 स्थित वेदवन पार्क का उद्घाटन किया गया था। इस पार्क को देखने NCR समेत दूर – दूर से लोग आ रहे हैं। शाम होते ही यहां लंबा जाम लगना शुरू हो जाता है जिससे वेदवन के आसपास के एरिया में लगातार ट्रैफिक जाम की प्रॉब्लम होने लग गई है।
ये भी पढ़ें: Noida की सोसायटी..जहां हर शाम घरों में कैद हो जाता है 650 परिवार
ख़बरीमीडिया ने भी वेदवन पार्क में लगने वाले जाम की ख़बर आपको प्रमुखता से दिखाई थी। जिसके बाद आला अधिकारी भी हरकत में आ गए। सेक्टर 78 और आसपास के लोगों को इसी जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्राधिकरण ने पहल शुरू कर दी है।
अचानक से इस समस्या के खड़े हो जाने से नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस अधिकारी भी ये समझ नहीं पा रहे हैं कि इस तरफ इतने वाहन आ कहां से रहे हैं।
ऐसे में बड़ी समस्या से निदान पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक कारणों का पता लगाने का फैसला लिया है, इससे वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा। वहीं, इसके लिए एरिया के सर्वे कराने का फैसला भी लिया गया है, जिससे ये पता चल सके कि किस तरह की व्यवस्था करने के बाद यहां पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: Noida: वीकेंड पर बच्चों को ले जाएं वैदिक पार्क..देखिए वीडियो
अधिकारियों के द्वारा कंसल्टेंट कंपनी को सर्वे के लिए बुलाया
नोएडा ट्रैफिक सेल अधिकारियों ने कंसल्टेंट कंपनी को सर्वे के लिए बुलाया है। इस दौरान एक वीक में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया जाएगा, जिससे यहां कि गंभीर समस्या जल्द से जल्द खत्म हो जाएगी।
नोएडा ट्रैफिक सेल प्रभारी एएस शर्मा का कहना है कि वेदवन पार्क के खुलने के बाद इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है या जाम का कुछ और कारण है। इन्हीं पहलुओं की जानकारी सर्वे के दौरान की जाएगी।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi