Noida News

Noida News: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस को CM योगी का बड़ा तोहफा

Trending नोएडा
Spread the love

Noida News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर की पुलिस को बड़ा तोहफा दिया है।

Noida News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गौतमबुद्ध नगर की पुलिस को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस विभाग (Police Department) के लिए कई नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें आधुनिक थाना भवन, हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष, आईटी सेल और महिला सशक्तिकरण कक्ष जैसी सुविधाएं शामिल हैं। कुछ परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि अन्य पर तेजी से काम चल रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

रिजर्व पुलिस लाइंस में हॉस्टल बैरक

गौतमबुद्ध नगर (Gautambuddha Nagar) की रिजर्व पुलिस लाइंस में 200 पुलिसकर्मियों के लिए हॉस्टल बैरक का निर्माण कार्य जोरों पर है। इस परियोजना का 81 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस हॉस्टल के बनने से बाहर से आने वाले पुलिसकर्मियों को रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में यहां भूलकर भी ना खरीदें जमीन, 39 डेवलपर्स अवैध घोषित

फेस-1 थाने को मिला नया आधुनिक भवन

नोएडा के फेस-1 थाने को तीन मंजिला आधुनिक भवन मिल चुका है। इस भवन में हवालात, बैरक, आईटी सेल, महिला सशक्तिकरण कक्ष और आधुनिक ऑफिस जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह नया ढांचा न केवल कार्यस्थल के माहौल को बेहतर बनाएगा, बल्कि महिला सुरक्षा और साइबर अपराध की रोकथाम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सेक्टर-113 और 142 थानों में नई इमारतें

सेक्टर-113 थाने के लिए चार मंजिला आधुनिक थाना भवन तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। वहीं, सेक्टर-142 थाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने 4,000 वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई है, जहां जल्द ही नया थाना भवन बनाया जाएगा।

कासना और सेक्टर-39 में भी सुधार

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कासना थाने के लिए 3,957 वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई है। भूमि हस्तांतरण के लिए समिति गठित हो चुकी है और जल्द ही निर्माण शुरू होगा। सेक्टर-39 थाना परिसर में 48 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाला हॉस्टल, बैरक और विवेचना कक्ष तैयार हो चुका है। इसके अलावा, फेस-3 थाने में हॉस्टल, बैरक, विवेचना कक्ष और 22 आवासों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: एक युवक के खाते में आए 1 अरब रुपए, बैंक वालों के उड़े होश

अन्य थानों में भी आधुनिकीकरण

ग्रेटर नोएडा के 4 अन्य थानों में भी आधुनिक सुविधाओं और बेहतर ढांचे के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। ये परियोजनाएं पुलिसकर्मियों के कार्य और रहन-सहन की स्थिति को और बेहतर करेंगी।