Noida News

Noida News: नोएडा में घर-फ्लैट खरीदना सब महंगा..जानिए कितने बढ़े रेट?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा में घर-फ्लैट खरीदने के लिए देना होगा ज्यादा चार्ज, पढ़िए पूरी डिटेल

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में घर खरीदने (Buying Home) का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको हैरान कर देगी। आपको बता दें कि नोएडा में घर और फ्लैट खरीदना महंगा हो गया है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) से आवंटित मकान और फ्लैट खरीदना मंगलवार यानी आज से महंगा हो गया है। यहां नई आवंटन दरें लागू होने से आवासीय (Residential), औद्योगिक, संस्थागत (Institutional) और ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) की संपत्ति 6 प्रतिशत महंगी हो गई हैं।

Pic Social Media

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने आवंटन दरें बढ़ाने का निर्णय 28 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में लिया था। व्यावसायिक संपत्ति की दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले एक-डेढ़ महीने में आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, ग्रुप हाउसिंग संपत्ति (Group Housing Property) से जुड़ी कुछ योजनाएं लाने की योजना है। अब जो भी योजना आएगी, उसका नई दरों से आवंटन होगा।

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: GAUR की इस सोसायटी में गंदा पानी पीने से 40 से ज़्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक आवासीय प्लॉट की श्रेणी ए प्लस की आवंटन दरों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी। ए से ई श्रेणी के सेक्टरों की आवंटन दरों में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आवंटन दरें बढ़ने का असर प्राधिकरण में हस्तांतरण होने वाली संपत्ति के शुल्क पर भी देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि लगभग 2 महीने पहले जिले के तीनों प्राधिकरण की यूनिफाइड पॉलिसी को लागू किया गया था। उस समस संपत्तियों के ट्रांसफर शुल्क में भी काफी बढ़ोतरी हो गई थी। औद्योगिक और संस्थागत संपत्ति के ट्रांसफर चार्ज 10 प्रतिशत तक कर दिए गए थे। पहले चार प्रतिशत थे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ला रेजिडेंशिया के लोग गुस्से में क्यों हैं?

बढ़ गई ग्रुप हाउसिंग की भी दरें

प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग की दरों में भी इजाफा किया गया है। इसकी श्रेणी ए की आवंटन दरें 183040 से बढ़कर अब 194030 रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई हैं। श्रेणी बी की दरें 122040 से बढ़ाकर 129370 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई हैं। वहीं, श्रेणी सी में 109840 से बढ़ाकर 116430 रुपये प्रति वर्गमीटर, श्रेणी डी की आवंटन दरें 97650 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 103510 रुपये प्रति वर्गमीटर और श्रेणी ई में 69170 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 73320 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी गई है।

Pic Social Media

नोट-ये दरें रुपये प्रति वर्ग मीटर में हैं