Noida Metro: नोएडा में मेट्रो से सफर करने वाले यात्री सावधान रहें!
Noida Metro: नोएडा में मेट्रो से सफर करने वाले यात्री (Passenger) सावधान रहें! हाल ही में नोएडा (Noida ) के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर 2 लोगों ने एक युवक का मोबाइल और डेबिट कार्ड (Mobile and Debit Card) चोरी कर लिया। गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी (Khoda Colony) निवासी पीड़ित युवराज सुत कांशीराम अपनी फैमिली के साथ सेक्टर-62 आ रहे थे, तभी उनकी जेब से मोबाइल और डेबिट कार्ड चोरी हो गए। यह घटना मेट्रो स्टेशन (Metro Station) के गेट नंबर 3 के पास हुई। चोरी का पता चलते ही युवराज ने तुरंत बैंक जाकर अपने खाते और एटीएम को बंद करवा लिया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida की कंपनी का कारनामा..टेंशन में हैं ऐसा लिखने वाले 100 कर्मचारियों को निकला!
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अकाउंट से निकाले गए 49,953 रुपये
चोरी के बाद युवराज के खाते से कुछ समय में 49,953 रुपये निकाल लिए गए। इसमें से दो बार 10-10 हजार रुपये एटीएम (ATM) से निकाले गए, जबकि बाकी की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) हो गई। ऑनलाइन ट्रांसफर की रकम शेखर रजक के खाते में भेजी गई। युवराज ने शेखर रजक को आरोपी ठहराते हुए इस मामले की शिकायत फेज वन थाने में की। शिकायत के बाद एक नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः UP Police: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल तय..CP लक्ष्मी सिंह का रोल क्या होगा?
पुलिस कर रही है सभी CCTV फुटेज की जांच
युवराज की शिकायत के बाद पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शेखर रजक ने उनका खाता कैसे इस्तेमाल किया। इस मामले में पुलिस सभी सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) की जांच कर रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके।