Noida: गौतमबुद्ध नगर में नए जिलाधिकारी की नियुक्ति की गई है।
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में नए जिलाधिकारी (DM) की नियुक्ति की गई है। बता दें कि मनीष कुमार वर्मा, जो अब तक गौतमबुद्ध नगर के डीएम थे, उनको प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह कासगंज की डीएम मेधा रूपम (Medha Roopam) को नोएडा का नया डीएम नियुक्त किया गया है। मेधा रूपम इससे पहले ग्रेटर नोएडा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ACEO) के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनकी इस नई जिम्मेदारी पर हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।
तेजतर्रार आईएएस अधिकारी मेधा रूपम
2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम (Medha Roopam) को उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे काबिल और तेजतर्रार अधिकारियों में गिना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में शामिल मेधा ने ग्रेटर नोएडा में अपने कार्यकाल के दौरान जेवर एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स को संभाला था। ये दोनों परियोजनाएं सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं। नोएडा की डीएम बनने के बाद इन परियोजनाओं में और तेजी आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सोसाइटी में 3 दिन में 2 बार गिरा प्लास्टर, लोगों में दहशत

शूटिंग से सिविल सेवा तक का सफर
मेधा रूपम (Medha Roopam) का जन्म 21 अक्टूबर को आगरा में हुआ था, लेकिन उनके पिता ज्ञानेश कुमार गुप्ता की केरल में तैनाती के कारण उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं पूरी की। उनके पिता वर्तमान में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं, जिनसे प्रेरित होकर मेधा ने सिविल सेवा में कदम रखा। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने शूटिंग खिलाड़ी के रूप में की थी। उन्होंने केरल स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते और 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में केरल स्टेट रिकॉर्ड भी तोड़ा। बाद में पिता की प्रेरणा से उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2014 में परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बनीं।
मसूरी में हुई थी मनीष से मुलाकात
मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान मेधा की मुलाकात मनीष बंसल से हुई, जो 2014 बैच के ही आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ने विवाह किया और अब उनके दो बच्चे हैं। मनीष बंसल मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश कैडर में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इस सेक्टर में बनेगा लेक पार्क, झील और पार्क की खूबसूरती का उठा सकेंगे लुत्फ
प्रशासनिक सेवा में शानदार प्रदर्शन
मेधा (Medha) की पहली तैनाती बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई। इसके बाद वे मेरठ और उन्नाव में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहीं। मेरठ में तैनाती के दौरान उन्होंने एक शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने पुराने हुनर को भी प्रदर्शित किया। उनकी प्रशासनिक कुशलता को देखते हुए उन्हें लखनऊ में यूपीएएएम का संयुक्त निदेशक और महिला कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। इसके बाद वे बाराबंकी की मुख्य विकास अधिकारी और हापुड़ की जिलाधिकारी रहीं। फरवरी 2023 में उन्हें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अतिरिक्त सीईओ नियुक्त किया गया, और फिर कासगंज की डीएम बनाई गईं।
देखें पूरी लिस्ट


