Noida: हिंदुओं के लिए मंदिर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। और अगर कोई उस मंदिर में रखी मूर्ति से छेड़छाड़ करे तो श्नद्धालू नाराज़ तो होंगे। खबर नोएडा सेक्टर-12 के बी ब्लॉक स्थित शिव दुर्गा मंदिर से आ रही है। जहां बदमाशों ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर भोले बाबा की पिंडी पर जड़ी करीब पांच से छह किलो चांदी और मूर्तियों के मुकुट चुरा लिए. चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. चोरी के दौरान पिंडी को भी क्षति पहुंचाई गई है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें: “आई लव मोहम्मद” के पीछे की सोच क्या आप जानते हैं ?

श्रद्धालुओं में भारी रोष
बुधवार सुबह जब मंदिर के सेवादार पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मंदिर का गेट खुला हुआ था और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. स्थिति देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत मंदिर समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी. कुछ ही देर में मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई.
चांदी की थी मूर्तियों के मुकुट
मंदिर समिति के महासचिव कपिल ने बताया कि चोर चांदी के चार छत्र, पिंडी पर चढ़ा चांदी का पत्र और मूर्तियों के मुकुट लेकर फरार हो गए हैं. चोरी गई चांदी की कुल मात्रा लगभग पांच से छह किलो बताई जा रही है. समिति ने इस घटना को मंदिर परिसर की सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.

