Noida News: अगर आप भी होली पर घर जाने की सोच रहे हैं और ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirmed Ticket) नहीं मिल रहा है तो परेशान होने वाली बता नहीं है। आपको बता दें कि होली के मौके पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) की तरफ से 22 मार्च से एक अप्रैल तक स्पेशल बस (Special Bus) चलेगी। इसके लिए डिपो की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डिपो की 153 बसें 24 घंटे विभिन्न रूटों पर चक्कर लगाएंगी। इसके लिए डिपो ने ऐसे रूट चुने गए हैं, जहां आने-जाने के लिए यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः होली से पहले नोएडा Jaypee विश टाउन के फ्लैट खरीदारों के लिए राहत भरी ख़बर
आपको बता दें कि इन रूटों में एटा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बदायूं,आगरा, इटावा (Etawah) आदि शामिल हैं। वहीं, लंबे रूट की बात करें तो इसमें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर,बरेली आदि को शामिल किया गया है। कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर के लिए चलने वाली बसें यात्रियों की उपलब्धता पर परीचौक से भी संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे से भी बसों का संचालन किया जाएगा।
वहीं, नॉलेज पार्क (Knowledge Park) में पढ़ने वाले हजारों छात्रों को परी चौक से ही अपने गंतव्य पर जाने के लिए बसें मिल सकेंगी। इन रूट पर रात-दिन बसें चलेंगी। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तत्काल भी कई रूट पर बस सेवा का संचालन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida एयरपोर्ट से कनेक्ट होंगे UP के ये शहर..मिलेगी ख़ास सुविधा
ड्राइवर कंडक्टरों को मिलेगा आर्थिक सम्मान
22 मार्च से एक अप्रैल तक 11 दिन लगातार ड्यूटी करने पर ड्राइवर कंडक्टर (Driver Conductor) को रोडवेज की ओर से आर्थिक रूप से सम्मानित भी किया जाएगा। एआरएम के मुताबिक 10 दिन तक रोजाना बस चलाने वाले ड्राइवर कंडक्टर को 3500 रुपये, वहीं 11 दिन तक लगातार कार्य करने वालों को चार हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही कार्यशाला में काम करने वालों को भी 1800 रुपये दिए जाएंगे।
अनिल कुमार शर्मा, एआरएम ग्रेटर नोएडा डिपो ने बताया कि होली के त्योहार के मौके पर 22 मार्च से एक अप्रैल तक स्पेशल बस सेवा का संचालन होगा। 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा। लंबे रूट पर दो चालक मौजूद रहेंगे। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तय रूट के अलावा अन्य पर भी बसों का संचालन होगा।