नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योकि जैन धर्म के पर्व अनंत चतुर्दसी के अवसर पर आगामी 28 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा, नोएडा सहित पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद में मीट, मछली, मुर्गा की सभी दुकानों के आलावा बूचड़खाने भी बंद रहेंगे। नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ये आश्वासन जैन संगठन के पदाधिकारियों को दिया है.
विश्व जैन संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया. ज्ञापन में डीएम से जैन के त्यौहार “अनंत चतुर्दशी” के अवसर पर 28 सितम्बर को सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानों को बंद करने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर को चक्मा दे रहा है फीवर सिंड्रोम..एहतियात ज़रूरी
दरअसल, प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को बताया कि जैन एक बेहद पुराना धर्म है, ये धर्म मुख्य रूप से अहिंसा और जियो और जीने दो जैसे सिद्धांतों पर आधारित है. पर्यूषण और दस लक्षण पर्व 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलेगा. जिसके दौरान अलग-अलग धार्मिक गतिविधियों जैसे कि उपवास, तपस्या, प्रार्थना, व्याख्यान आदि करते हैं. अंतिम दिन “अनंत चतुर्दशी” होती है जो इस साल 28 सितम्बर 2023 को है. ये जैन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा पवित्र माना जाता है.