Waterlogging in Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..जल भराव और जाम से बचना है तो इन रास्तों पर ना जाएं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: दिल्ली एनसीआर में हुई बारिश ने एक तरफ गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं दूसरी तरफ लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी। जोरदार बारिश के कारण नोएडा- ग्रेटर नोएडा (Noida – Greater Noida) की सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। कई स्थानों पर जलभराव से लोग आ जा नहीं पा रहे हैं। स्थिति यह है कि कई इलाकों में घरों में पानी घुस आया और वाहन पानी में डूब गए। बारिश के पानी से लोग परेशान हैं, लेकिन सबसे बड़ी समस्या जलभराव को लेकर हुई है, जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया। इस समस्या को दूर करने के लिए शहर में 18 पॉइंट चिह्नित कर लिया गए हैं और लोगों से इन स्थानों से बच कर चलने की सलाह दी गई है। प्राधिकरण (Authority) को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया गया है, लेकिन यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके। जिसे लेकर प्राधिकरण में अधिकारियों ने बैठक भी की।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली: बारिश से कहीं होर्डिंग गिरा तो कहीं पेड़..कई घरों में घुसा पानी

Pic Social media

सड़को पर बारिश के पानी के कारण वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। लोगों को घंटों जाम का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अधिकारियों ने खुद सड़कों पर उतर कर जाम खुलवाया। बारिश की वजह से जाम न लगे इसलिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (Traffic Control System) से मॉनिटरिंग हो रही है। इसमें गूगल मैप और मैप माय इंडिया का भी प्रयोग किया जा रहा है और ITMS के जो कैमरे लगे हैं, उसके माध्यम से निगरानी हो रही है।

ट्रैफिक विभाग ने 18 हॉटस्पॉट चिह्नित किए हैं। जहां जलभराव की सबसे ज्यादा समस्या होती है। वहां पर एक्स्ट्रा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को डेप्लॉयड किया गया है।

ये हैं वो 18 हॉटस्पॉट

1- महामाया फ्लाईओवर के नीचे

2- शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर

3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढ़ने वाला लूप

4- गोल चक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर

5- दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर -02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्म सिटी फ्लाईओवर के आरंभ पर

6- सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलिवेटेड व यू-फ्लैक्स कंपनी की ओर सर्विस रोड मिलने पर

7-सुल्तानपुर गांव के सामने अंडरपास के नीचे

ये भी पढे़ंः Noida में 15 करोड़ का 4BHK फ़्लैट..मज़ाक़ नहीं सच है

8-खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58

9- कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर

10- कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा

11- यू-फ्लैक्स कम्पनी के सामने निकट सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन

12- सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर

13-तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो डीएससी मार्ग पर

14- चौगानपुर गोल चक्कर- ग्रेटर नोएडा

15-एक्सपोमार्ट अंडरपास

16- क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

17- निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा

18-हिंडन नदी व फूल मण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर

ट्रैफिक विभाग ने इन स्थानों पर बच कर चलने कि सलाह दी है। और प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके।