Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा: क्रिसमस से न्यू ईयर तक गाड़ी वाले ये खबर पढ़ लें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस से न्यू ईयर तक गाड़ी वाले हो जाए सावधान, नहीं तो…

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि क्रिसमस (Christmas) और नए साल 2025 (New Year 2025) के जश्न को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) विशेष अभियान चला रही है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में पुलिसकर्मी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर खास नजर रख रहे हैं। मॉल, रेस्टोरेंट, बार और मार्केट के बाहर पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे शराब पीकर हुड़दंग मचाने और माहौल खराब करने वाले लोगों पर नजर रखी जा सके।
ये भी पढ़ेंः Noida Cyber Crime: अपने नाम की ईमेल आईडी पर क्लिक करके गंवा दिए 1.55 करोड़

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ट्रैफिक नियमों का सख्ती से कराया जाएगा पालन

डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) लखन सिंह यादव के अनुसार त्योहारों से पहले पुलिस कुछ प्रमुख जगहों पर जांच अभियान भी चला रही है, जैसे कि डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, जीआईपी मॉल (GIP Mall), गार्डन गैलेरिया और सेक्टर 18 आदि हैं। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा में इसी प्रकार पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सड़क सुरक्षा में सुधार और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी उपायों पर चर्चा के लिए सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक भी हुई। अतिरिक्त डीएम (प्रशासन) मंगलेश दुबे ने ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे सड़क दुर्घटनाओं और मौतों में काफी कमी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: कॉलेज बना जंग का अखाड़ा..भीड़ गई पापा की परियां

853 दुर्घटनाओं में 331 लोगों की गई जान

परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सहित अधिकारियों को दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर सहयोग करने का निर्देश दिया गया। वे उन क्षेत्रों की पहचान करेंगे, जहां बसों, टेम्पो और टैक्सियों ने सड़क के किनारे अतिक्रमण किया है और उन जगहों से अतिक्रमण खत्म करने के लिए अभियान चलाएंगे। इस साल जनवरी से नवंबर के बीच गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक पुलिस ने 25 लाख चालान भी जारी किए। इनमें से 327 चालान शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए जारी किए गए। जनवरी से सितंबर के बीच नोएडा में 853 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 331 लोगों की जान गई और 735 लोग घायल हुए।