Noida-ग्रेटर नोएडा को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं..यहां बनेगा कनॉट प्लेस

Trending दिल्ली NCR बिजनेस
Spread the love

Delhi: दिल्ली का कनॉट प्लेस अपनी चकाचौंध और खूबसूरती के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विश्व तक में मशहूर है। इसे देखने के लिए दिल्ली और आस पास राज्यों के अलावा भारत के अलग अलग हिस्सों से भी अक्सर लोग आते जाते रहते हैं। वहीं अब Uttar Pradesh की औद्योगिक राजधानी बन चुके Noida में भी एक कनॉट प्लेस मार्केट बनाने का प्रस्ताव को भी आगे बढ़ा दिया जा चुका है। दरअसल ये नोएडा शहर के सेक्टर 18 स्थित मार्केट के व्यापारी एसोसिएशन ने इसकी मांग रखी थी, जिसे अब नोएडा के प्राधिकरण के द्वारा मंजूरी मिल गई है।

pic: social media

NCR का वन ऑफ द फेमस शहर है Noida Sector 18

Noida शहर 18 में स्थित मार्केट में गौतम बुध नगर से और एनसीआर सहित अन्य जिलों से बहुत सारे लोग शॉपिंग करते हैं। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने इसे देखते हुए नोएडा सेक्टर 18 के मार्केट को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह ही खूबसूरत बनाने की मांग रखी है। उनका ये कहना है कि इस मार्केट से दूर दूर लोग आते जाते हैं और अगर इसे नए तरीके से तैयार किया जाएगा, तो ये आर्थिक दृष्टिकोण से भी बहुत ज्यादा प्रभावी होगा। व्यापारी एसोसिएशन ने लंबे समय से दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह इस बाजार को डेवलप करने की मांगों को रखा है। जिस पर अब नोएडा के प्राधिकरण ने सहमति भी दे दी है।

नोएडा 18 का मार्केट होगा जगमग

काफी समय से ये मांगें चल रही हैं कि इस प्रमुख मार्केट को दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा अट्रैक्टिव बनाया जाए। इस मार्केट में लाइटिंग व्यवस्था, एमपी थिएटर और प्रवेश द्वार जैसी चीजें बनाई जाएं। इसके अलावा लोगों की इच्छा अनुसार मार्केट में सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएं और सीपी के जैसा एक ऊंचा तिरंगा मार्केट में फहराया जाए। नोएडा प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद व्यापारी एसोसिएशन काफी ज्यादा उत्साहित है।