Noida-ग्रेटर नोएडा..ऑफिस से घर आने वाले एडवाइजरी पढ़ लें

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम रोज की समस्या बन गई है। सुबह दफ्तर जाओ तो जाम..दफ्तर से आओ तो जाम…जाम में घंटों फंसकर लोग ना सिर्फ परेशान हो रहे हैं बल्कि गाड़ी का Fuel यानी ईंधन भी बेवजह जल रहा है। ऊपर से जगह जगह जलभराव ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें: FlipKart से प्रोडक्ट ख़रीदने वाले सावधान!

लोगों को जाम से बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस रोजाना ट्रैफिक एडवाइज़री जारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-Noida दें ध्यान..धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

 1.- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज बॉर्डर/डीएनडी बॉर्डर होकर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट से दिल्ली में प्रवेश कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

2.- यमुना एक्सप्रेस-वे से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से कालिन्दी कुंज/डीएनडी बॉर्डर होकर दिल्ली जाने वाला यातायात परीचौक से कस्बा कासना होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

3.- ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात परीचौक से सूरजपुर, बिसरख, किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

4.- ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली/गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-18 से एलीवेटेड मार्ग होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।

5.- आवश्यक वस्तु सेवा/आकस्मिक वाहनों को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

नोट :- वाहन चालक कालिन्दी कुंज, डीएनडी मार्ग पर आवागमन से बचे। अत्यधिक आवश्यकता होने पर ही चिल्ला बॉर्डर एवं अन्य वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग कर ही गन्तव्य की ओर जाये।

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi