Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान!30 जनवरी को महाजाम लगाएंगे किसान

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि किसान सभा 30 जनवरी को महाजाम लगाएंगे। इसके लिए किसान सभा (Kisan Sabha) ने पूरे क्षेत्र में तूफानी दौरा कर 30 तारीख के आंदोलन के लिए जनसभाएं आयोजित की। जिसमें हजारों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) पर हल्ला बोल आंदोलन में आने का वादा किया। किसान सभा की जिला कमेटी ने साकीपुर, खेड़ी, भनोता सैनी सुनपुरा रामपुर फतेहपुर गांव में बड़ी-बड़ी जनसभाएं आयोजित कर किसानों से 10% आबादी प्लाट सहित अन्य मुद्दों पर आने की अपील की।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida वेस्ट की इस सोसायटी में बवाल..जानिए क्या है मामला?

किसानों की जनसभाओं को संबोधित करते हुए संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि हमारी लड़ाई आखिरी चरण में है चुनाव सर पर है हमें बड़ी संख्या में प्राधिकरण और सरकार पर दबाव बनाकर 10% आबादी प्लाट के मुद्दे को हल करवाना है किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा मुद्दों पर आर पार की लड़ाई लड़ती है इसी सिलसिले में 10% आबादी प्लाट के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों को हल कर करके ही किसान सभा दम लेगी।

किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने इस दौरान कहा कि किसान सभा के अलावा अन्य सहयोगी संगठन भी बड़ी संख्या में आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं किसान सभा के कोषाध्यक्ष अजय पाल भाटी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों भी बड़ी संख्या में आंदोलन के पहले चरण की तरह हिस्सा लेंगे आंदोलन तभी खत्म होगा जब समस्याएं हल हो जाएंगी।

जनसभाओं मीटिंगों में मुकेश, मटोल, सुशील, यतेंद्र, मोनू मुखिया, रईसा बेगम, दुष्यंत सेन, बाबा करतार, शिशांत भाटी, करण सिंह नागर, संजय नागर, बाबा राम सिंह, सोनू समानिया, प्रशांत भाटी, राजवीर भाटी, अशोक भाटी, मोहित नागर, बाबा नेतराम, गुरप्रीत एडवोकेट भगत सिंह चेची नरेश नागर महेंद्र प्रधान निरंकार प्रधान सुरेंद्र यादव शिबू मायचा बीरन राजवीर भाटी डॉक्टर गजेंद्र धीरज सिंह जोगेंद्र देवी मीनू देवी विनोद सरपंच मौजूद रहे।