Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस (Gautam Buddha Nagar Traffic Police) और पुलिस के द्वारा गलत दिशा, फिटनेस समाप्त, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट और दूसरे ट्रैफिक नियमों के न पालन करने वाले वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Noida में DM ने एक बार फिर बदल दी स्कूलों की टाइमिंग..ये है डिटेल
इसी क्रम में ट्रैफिक नियमों को न मानने वाले के खिलाफ वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अभियान के दौरान कुल 6623 वाहनों के खिलाफ चालान और सेक्टर 15 गोलचक्कर, मॉडल टाउन (Model Town), किसान चौक, सेक्टर 51, 52 मेट्रो स्टेशन, रजनीगंधा चौक, सेक्टर 37, सूरजपुर, परीचौक, दादरी आदि स्थानों पर कुल 22 वाहनों के विरूद्व सीज की कार्यवाही की गयी।
साथ ही सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन (Metro station) के पास यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध ऑटो/ई-रिक्शा एवं रेहडी, ठेली व पटरी पर लगाने वालों को हटवाया और सर्विस रोड पर नो-पार्किंग में खडे़ वाहनों को क्रेन से टो करवा लिया गया। सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत बुधवार को यातायात पुलिस द्वारा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तय स्पीड से तेज चलने वाले कुल 478 वाहनों के विरूद्व स्पीड रडार द्वारा चेक कर चालान की कार्यवाही की गयी।
सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा कोहरे से हो रहे रोड़ एक्सीडेंट से बचाव व ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए कस्बा दादरी, कुलेशरा हल्द्वानी तिराहा एवं परीचौक पर आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। डीएनडी टोल, महामाया फ्लाईओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।