Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! ट्रैफिक चालान के नाम पर स्कैम

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
E challan scam: देशभर में स्कैम से जुड़े कई मामले सामने आते रहते हैं। स्कैमर्स आम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वहीं, अब ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जिसके जरिए लोगों के बैंक अकाउंट से आसानी से पैसे पैसे निकाले जा रहे हैं। ई-चालान स्कैम के जरिए स्कैमर्स लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा-गाज़ियाबाद-वालों का सफ़र आसान होने वाला है..

Pic social Media

ये भी पढ़ेंः Noida सेक्टर 51-52 मेट्रो स्टेशन..लोगों को हो रही टेंशन!

क्या है ई-चालान स्कैम (E challan scam)
ई-चालान स्कैम ठगी का नया तरीका है। इसका खुलासा डीसीपी मुख्यालय और फरीदाबाद (Faridabad) के साइबर अधिकारी हेमेंद्र कुमार मीना ने किया है। उन्होंने कहा कि अब ई-चालान पेमेंट स्कैम बढ़ने लगे हैं। इसके लिए हैकर्स पहले फर्जी मैसेज करते है। जो दिखने में बिल्कुल असली लगते है। यह एसएमएस एकदम उन चालान जैसे ही दिखते हैं जो ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) भेजती है।
इस मैसेज में लिखा जाता है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है और आपको जुर्माना राशि भरना होगा। साथ ही इस मैसेज में नीचे एक लिंक भी दिया जाता है जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है तो वो एक फर्जी वेबसाइट पर विजिट हो जाता है। कई मामले ऐसे भी सामने आए है जिसमें यूजर के लिंक पर क्लिक करते ही साइबर क्रिमिनल्स उस यूजर की डिवाइस का एक्सेस हैक कर लेते है और यूजर्स के अकाउंट से सारे पैसे चुरा लेते हैं।
ट्रैफिक पुलिस की असली और नकली वेबसाइट में अंतर जान लें
– ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक सरकारी साइट: https://echallan.parivahan.gov.in/
– नकली साइट: https://echallan.parivahan
ऐसे साइबर फ्रॉड से खुद को बचाएं
ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जो आपको फर्जी लग रहा हो।
फर्जी वेबसाइट और असली वेबसाइट की अच्छे से पहचान कर लें। नहीं तो स्कैमर आसानी आपके अकाउंट से पैसे चुरा सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि e-challan प्राप्त हुआ है तो सीधे यातायात पुलिस विभाग से संपर्क करें। बिना बात किए कोई भी पेमेंट न करें।
ई-चालान का पेमेंट ट्रैफिक पुलिस विभाग की official website पर जाकर ही करें।

Read E challan scam, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi