नोएडा से ग्रेेनो वेस्ट के बीच मेट्रो की सवारी का इंतजार कर रहे लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर है। सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का काम जल्द शुरू होने के संकेत मिले हैं। केंद्र सरकार से इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी मिलने जा रही है। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) की 32वीं बोर्ड बैठक में अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दोपहर यह है एनएमआरसी का ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने का प्रॉजेक्ट
गौरतलब रहे नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मेट्रो का रूट 15 किमी का है, लेकिन शुरुआत सिर्फ 5 मेट्रो स्टेशन से होगी। सभी 5 स्टेशन सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 और ईकोटेक-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आपस में जोड़ेंग। हालांकि इस पूरे रूट पर 9 स्टेशन तैयार होने हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के शुरू होते ही वेस्ट के सेक्टर ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से भी जुड़ जाएंगे। प्रॉजेक्ट पूरा होने तक यह लागत 1900 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है। इसमें स्टेशन के सिविल वर्क के लिए करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान है।
परी चौक से आसान होगा सफर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के शुरू होने से इसका एक बड़ा फायदा ग्रेटर नोएडा मेट्रो को भी मिलेगा। नोएडा के परी चौक से बड़ी संख्या में लोग वेस्ट के लिए भी सफर करते हैं, लेकिन कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के चलते ऑटो और टैक्सी का सहारा लेते हैं। वेस्ट तक मेट्रो शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा होते हुए लोग वेस्ट तक का सफर करने लगेंगे।
Read: metro, greater Noida west, noida metro, public transport, delhi metro,