Noida

Noida: GIP मॉल से 25 लाख रुपए के सामान गायब..मचा हड़कंप

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida में सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।

Noida News: नोएडा में सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल (GIP Mall) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जीआईपी मॉल में रिलायंस स्मार्ट बाजार (Reliance Smart Bazaar) से 25 लाख रुपये का माल चोरी हो गया है। रिलायंस स्मार्ट के स्टोर मैनेजर (Store Manager) ने इस मामले में थाना सेक्टर-39 पुलिस से अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक खबर के अनुसार स्टोर के ही पूर्व कर्मचारियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ेः Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नया फ़रमान

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस को दी शिकायत में रिलायंस स्मार्ट (Reliance Smart) के स्टोर मैनेजर अमित कुमार ने बताया है कि वह सेक्टर-38ए जीआईपी मॉल स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार के असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उनके अनुसार 1 जुलाई से 18 नवम्बर 2024 तक उनके स्टोर से लगातार घी के डिब्बे, बादाम, काजू, बटर, लोशन, कीमती कपड़े और अन्य सामान चोरी हुए हैं। साढ़े चार महीने में स्टोर से चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 25 लाख रुपये के आस-पास है।

मैनेजर के अनुसार स्टोर में लगातार चोरी हो रही थी, जिसके कारण काफी समय से घाटा हो रहा था। जब जांच की गई तो चोरी का मामला सामने आया। मैनेजर ने अपने स्टोर के ही कुछ कर्मचारियों पर चोरी का शक जताते हुए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ेः Greater Noida: इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए प्लॉट स्कीम की डिटेल पढ़ लीजिए

पुलिस करेगी जल्द खुलासा

इस विषय में पुलिस (Police) का कहना है कि रिलायंस स्मार्ट बाजार के असिस्टेंट मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा भी किया जाएगा।