Noida-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद के स्कूलों के लिए डीएम ने आदेश जारी किया है।
Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद के स्कूलों के लिए डीएम (DM) ने आदेश जारी किया है। बता दें कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को देखते हुए पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यालय (School) 31 जुलाई और 2 अगस्त को भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे। इस दौरान वर्चुअल तरीके से कक्षाएं लगेंगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पूरे देश में बसाए जाएंगे ग्रेटर नोएडा जैसे 12 शहर, लिस्ट देख लीजिए
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि जिले में कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके कारण ट्रैफिक (Traffic) भी डायवर्ट किया गया। छात्रों और अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के सभी स्कूलों (Schools) में भौतिक कक्षाएं नहीं लगाने का फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) का कहना है कि स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी।
गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar district) के 12वीं तक के सभी स्कूल बंद 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को 3 दिन तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कावड़ यात्रा और जलाभिषेक के मद्देनजर नोएडा प्रशासन ने यह फैसला लिया है। लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी।
2 अगस्त को श्रावस मास की शिवरात्रि का स्थानीय अवकाश जिला प्रशासन की ओर से घोषित किया गया है। प्रशासन की ओर से अपने आदेश में कहा गया कि 31 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक 12वीं कक्षा के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की कक्षाएं फिजिकल नहीं चलेंगी। 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ेः Haldiram Sweets: खाद्य विभाग ने सड़ी रसमलाई का सैंपल नहीं लिया?
डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर (District School Inspector) की ओर से जारी आदेश में कहा गया, ‘कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थान/यूनिवर्सिटी दिनांक 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे। उपरोक्त तिथि में वर्चुअल कक्षाएं संचालित होंगी। 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि स्थानीय अवकाश घोषित किया है।’
गाजियाबाद समेत कई जिलों के बंद रहेंगे स्कूल
गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले प्रशासन ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद के कई हिस्सों में रूट डायवर्जन भी किया गया है। इसके साथ ही, मुजफ्फरनगर, हापुड़, मेरठ, वाराणसी और सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी 2 अगस्त तक कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।