Spice Jet

Noida: वेबसाइट हैक कर जालसाजों ने Spice Jet के बेच दिए लाखों के टिकट

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला, जालसाजों ने Spice Jet के लाखों के बेचे टिकट

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आजकर साइबर अटैक (Cyber ​​Attack) काफी बढ़ गया है। और यह बड़े आसानी से बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा से जहां साइबर जालसाजों ने एंटरटेनमेंट कंपनी के लॉग इन क्रेडेंशियल (यूजर आईडी और पासवर्ड) को हैक कर लिया और एयरलाइंस कंपनी (Airlines Company) स्पाइस जेट (Spice Jet) के 10.50 लाख रुपये के ऑनलाइन टिकट (Online Tickets) को ही बेच दिए। इस मामले में एंटरटेनमेंट कंपनी की ओर से नोएडा साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया गया है। साइबर की टीम मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida: इस पार्क में लगेगी गौतम बुद्ध की 100 फीट की लंबी प्रतिमा, झील की भी होगी सैर

Pic Social media

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी में स्थित एंटरटेननेमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (ENIL) के एडमिन हेड नंदन नेगी की तरफ से साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी गई है कि मीडिया और रेडियो का व्यवसाय करने वाली उनकी कंपनी का स्पाइस जेट एयरलाइंस के साथ करार हुआ था। इस करार के तहत एयरलाइंस कंपनी के एफएम चैनलों पर विज्ञापन देने के लिए सहमति बनी थी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

विज्ञापन के बदले एयरलाइंस कंपनी (Airlines Company) के 45 लाख का एयर टिकट कर्मचारियों और पेशेवरों के लिए बुक करने की डील हुई थी। साल 2024 के जनवरी में एयरलाइंस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कंपनी की रिपोर्ट की समीक्षा करने पर जानकारी मिली की कंपनी की लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर 10,50,234 रुपये के विभिन्न अनाधिकृत और धोखाधड़ी वाले उड़ान टिकट बुक कर लिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में पिकअप वैन-कार की टक्कर..इंजीनियर समेत 3 की मौत

हवाई सफर करने वाले यात्री न कंपनी के कर्मचारी थे। न ही कंपनी से जुड़े कोई लोग। शक है कि जालसाजों ने बुकिंग के लिए पासवर्ड क्रैक कर इस साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया गया है। जैसे ही फिल्म सिटी स्थित कंपनी को इस फर्जीवाड़ा के बारे में पता चल तब स्पाइस जेट एयरलाइंस कंपनी की टीम को इसकी सूचना दी गई। नोएडा के एसीपी साइबर विवेक रंजन राय के मुताबिक जालसाजों ने कंपनी की यूजर आईडी को हैक कर स्पाइस जेट के टिकट बेचे हैं। इस मामले की जांच हो रही है।

हैक कर बेचे गए टिकट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की जांच शुरू

नोएडा साइबर क्राइम पुलिस एंटरटेननेमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (ईएनआईएल) की यूजर आईडी और पासवर्ड हैक कर स्पाइस जेट का टिकट बेचने वाले हैकर की जांच में लग गई है। प्राथमिक जांच में टूर एंड ट्रैवल कंपनियों को हैक करने वाले आरोपियों के शामिल होने की खबर मिली है। वहीं इस मामले में हैक कर बेचे गए टिकट से यात्रा करने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यात्रियों ने टिकट किससे और कितने में खरीदी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमें बनाई है।

दूसरी तरफ कंपनी ने अपने स्तर से मामले की आंतरिक जांच कर रही है। जिसके बाद टिकट से यात्रा करने वाले लोगों की जानकारी, मोबाइल नंबर, और कुछ पासपोर्ट नंबरों की जानकारी सामने आई है जिसे साइबर थाने को दी गई है। साइबर क्राइम टीम जानकारी कर रही है। पुलिस जालसाजों की तरफ से प्रयोग की गई आईपी एड्रेस की जानकारी जुटा रही है।नोएडा के साइबर क्राइम एसीपी विवेक रंजन राय के अनुसार प्राथमिक जांच में यह बात सामने आया है कि ईएनआईएल का स्पाइस जेट से समझौता हुआ था।

इसी के तहत ईएनआईएल को निश्चित समय में स्पाइस जेट के लिए विज्ञापन चलाना था। वहीं स्पाइस जेट को ईएनआईएल के लिए हवाई जहाज के टिकट की कॉरपोरेट बुकिंग भी करनी थी। एसीपी ने कहा कि जांच में टूर एंड ट्रैवल से जुड़ी कंपनी एजेंसियों को हैक करने वाले प्रोफेशनल हैकर्स इसमें शामिल हो सकते हैं। इस तरह के हैकर्स दो तरह से कमाई करते हैं। पहले तो किसी कंपनी की यूजर आईडी पासवर्ड हैक कर हवाई टिकट को किसी के नाम पर बुक कर लेते हैं। जिसके नाम पर बुकिंग हुई होती है उससे हवाई जहाज के सामान्य टिकट का पैसा ले लेते हैं।
लेकिन हैकर्स कंपनी की आईडी और पासवर्ड से कॉरपोरेट बुकिंग कर लेते हैं। पुलिस एनसीआर में इस तरह के हुए दूसरे फ्रॉड का पता लगा रही है और इसमें शामिल गिरोह की जानकारी एकत्र कर रही है। इस मामले में एयरलाइंस कंपनी जांच में सहायता कर रही है।