ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बड़ी ख़बर अजनारा होम्स से सामने आ रही है। जहां सैकड़ों लोगों की जिंदगी पर खतरा मंडरा रहा है।
क्या है मामला ?
दरअसल सोसाइटी के दो टावर एन (N) और ओ (O) को ओसी यानी की ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट (Occupancy Certificate) नहीं मिला है. इसके बाद भी लगभग 350 परिवार को रहने के लिए फ्लैट दे दिया गया. उनका कहा गया था कि कुछ महीनों में ओसी मिल जाएगा, लेकिन चार से पांच साल बीत जाने के बाद भी सोसाइटी को ओसी नहीं दिया गया है.
यहां रहने वाले लोगों के मुताबिक पूरी इमारत में फायर के सिस्टम नहीं है. कहीं कोई आग लगने की घटना होती है, तो कौन जिम्मेदारी लेगा? यही नहीं सोसाइटी में पार्किंग की स्थिति बदतर है. जगह जगह पानी बहता रहता है, तो जल भराव हो जाता है. ऐसे में लोगों ने बिल्डर के खिलाफ़ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।