Noida Extension के टॉप स्कूलों में शुमार है दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (DWPS)
स्कूली छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुति..विदेशी मेहमान भी हुए शामिल
छात्रों ने 10 देशों की सभ्यता-संस्कृति से कराया रूबरू
Jyoti Shinde,Editor,khabrimedia.com
“केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षय तत्व है जो किसी भी अवस्था और किसी काल में मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता..ये अगर इंसान के दिमाग में रहे तो वो बोझ बनता है..और जब व्यवहार में आ जाए तो आचरण बनता है”
Noida Extension: नोएडा एक्सटेंशन के टॉप स्कूलों में शुमार दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल(Delhi World Public School) में 27 जुलाई को इंटरनेशनल एजुकेशन वीक(International Education Week) का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने शानदार तरीके से कलाकृतियों की प्रदर्शनी की और सांस्कृतिक उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में प्री-पाइमरी, प्राइमरी, मिडिल के छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में पेरू दूतावास के काउंसलर श्री एनरिक राफेल डेस्काल्ज़ी, जापानी फाउंडेशन के महानिदेशक श्री कोजी सातो और जर्मन इंस्टीट्यूशन के श्री मथायस भी शामिल हुए। अतिथियों ने समग्र शिक्षा प्रदान करने और स्थिरता की संस्कृति को बढ़ावा देने के स्कूल के प्रयासों की सराहना की।
सम्मानित स्कूल प्रबंधन माननीय अध्यक्ष सुश्री किरन साहनी, सम्मानित निदेशक डॉ. संयम साहनी, डॉ. रोहित सिंह, श्री अमर साहनी और स्कूल प्रिंसिपल सुश्री ज्योति अरोड़ा, श्रीमति और न्यायमूर्ति भंवर सिंह जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम के आकर्षण को बढ़ाया।
इंटरनेशनल एजुकेशन वीक की सबसे ख़ास बात ये कि नोएडा एक्सटेंशन के Delhi world public school में विदेशी बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति से मंच पर मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस से पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
इंटरनेशनल एजुकेशन वीक का मकसद पढ़ाई के साथ बच्चों को प्रोफेशनल बनाना है जो कि आज के समय की जरुरत है। यहां बच्चों की थीम अलग-अलग देशों की सभ्यता और संस्कृति से रूबरू करवाना है।
Exhibition की सबसे ख़ास बात..हस्त निर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन
गीजा के महान पिरामिड (Statue of liberty), सिडनी ओपेरा हाउस के मॉडल की मेहमानों और अभिभावकों ने जमकर तारीफ की। इस एक्जीबिशन में हर एक देश का ऐसे भ्रमन कराया गया मानों हम वहीं पहुंच गए हो जिसकी झलक Delhi world public school के इंटरनेशनल एजुकेशन वीक में देखने को मिली, जो वाकई काबिले तारीफ थी।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा(Jyoti Arora) का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में इंटरनेशन एजुकेशन वीक का सफल आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जापान, जर्मनी, फ्रांस, मोरक्को, ग्रीक, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, इजिप्ट, इंडोनेशिया समेत कई देशों के खानपान, पहनावा, प्रसिद्ध इमारतें और भाषा समेत उनकी संस्कृति को बेहद ख़ास अंदाज में पेश किया। वाकई इसके लिए बच्चों के साथ स्कूल टीचर्स ने काफी मेहनत की।
ख़ास मौके पर प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना Marie Elangovan जो की मूल रूप से कनाडा की रहने वाली हैं, उन्होंने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एजुकेशन वीक में अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से खूब तालियां बटोरी।
बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग अलग तरह के परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत दुनिया भर के देशों के पारंपरिक समूह, नृत्य, भरत नाट्यम सोलो परफॉर्मेंस और एक अल्ट्रावायलेट एक्ट मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। विदेशी बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर मंच पर मौजूद दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। कला और प्रोद्योगिकी का एक ऐसा मिश्रण जिसने एक आलौकिक माहौल बनाया। कार्निवल ने छात्रों को एक समृद्ध शिक्षण का अनुभव प्रदान किया।
सभी स्कूली बच्चों को परफॉर्मेंस का मौका
एजुकेशन वीक की सबसे ख़ास बात ये रही कि स्कूल के सभी बच्चों को परफॉर्मेंस का मौका दिया गया। प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा के गाइडेंस, स्कूल टीचर्स की मेहनत का असर बच्चों के परफॉर्मेंस पर साफ दिखाई दे रहा था। बच्चों ने इंटरनेशनल एजुकेशन वीक को सफल बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की थी। उनकी ये मेहनत रंग लाई जिसे मंच पर मौजूद लोगों ने भी सराहा।
इंटरनेशनल एजुकेशन वीक की थीम इस तरह से डिजाइन की गई थी ताकि बच्चे दूसरे देशों की सभ्यता-संस्कृति को भी करीब से जान सकें।
स्कूली बच्चों ने अलग अलग देशों के Dress, उनके खानपान, अलग-अलग तरह के म्यूजिक, कार्टून कैरेक्टर्स में खुद को इस कदर Involve किया कि देखने वाले भी वाह-वाह कर उठे।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल: 97 स्कूलों की फेमस चेन
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल (DWPS) भारत और विदेश में स्थित 97 स्कूलों का एक प्रतिष्ठित नेटवर्क है, जो दिल्ली वर्ल्ड फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित होता है। ये स्कूल अत्याधुनिक शिक्षण उपकरणों और अनूठे गुरु-शिष्य (शिक्षक-छात्र) बंधन के संयोजन के माध्यम से शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के मिशन से प्रेरित हैं।
बच्चों को एजुकेशन के साथ दी जाती है Practical Knowledge
DWPS की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा(Jyoti Arora) का मानना है कि हर बच्चा विशेष और अनूठा है। उनके लिए पढ़ाई के अनुकूल वातावरण तैयार करना टीचर्स की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। अगर उन्हें पढ़ाई के साथ Practical Knowledge मिले तो वो Life में काफी Grow कर सकते हैं। क्योंकि बच्चों को पढ़ाई के साथ Vocal होना जरूरी है। यहां के प्रोफेशनल टीचर्स ना सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हैं बल्कि उन्हें Extra-Curricular Activity के लिए प्रमोट करते हैं। और यही बातें इस स्कूल की सबसे बड़ी USP मानी जाती है।