एक्टेंशन से दर्दनाक खबर..AC ने तबाह कर दी खुशियां

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप भी छोटी-छोटी गलतियों को ध्यान में रखेंगे तो बड़ा हादसा होने से टल सकता है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में कुछ दिनों पहले एक फ्लैट में आग लग गई थी। जिस समय आग लगी, फ्लैट बंद था। और फ्लैट मालिक एसी चलता हुआ छोड़ बाहर चले गए थे। एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग घर में पूरी तरह फैल गई। जिसने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया।

दरअसल सोसायटी के जे टावर के सातवें फ्लोर पर फ्लैट नंबक 1700 में अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दीं। जिसके बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। जब तक टीम पहुंची तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। बाद में जब फ्लैट मालिक को पता चला तो उनके पैरों तले धरती खिसक गई। क्योंकि उनकी गाढ़ी कमाई लुट चुकी थी।