ये तस्वीरों में जो बच्चे सड़क पर कराटे की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं वो आम बच्चे नहीं है। बल्कि इनमें से कुछ कराटे में नैशनल और स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। सोसायटी है नोएडा एक्सटेशन की पंचशील ग्रींस-2..सबसे बड़ी बात ये कि 21 मई को इन बच्चों की कराटे की नैशनल चैंपियनशिप है। लेकिन स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिल्डर की तरफ सोसायटी के पार्क में बच्चों को प्रैक्टिस नहीं करने दिया जा रहा है। इस खबर को NEFOWA प्रमुखता से उठा रहा है.. NEFOWA के President अभिषेक कुमार का कहना है कि इस तरह की ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़..एक्सटेंशन के इस बिल्डर पर CM योगी लेंगे संज्ञान!
निवासियों के विरोध की वजह से पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम ने प्रस्ताव दिया कि उनके आने जाने के लिए लिए पीछे विला की तरफ का गेट टेंपरेरी रुप से 21 मई तक खोल दिया जाएगा जिससे कासा ग्रीन के बगल वाले अथॉरिटी वाले पार्क में जाकर कराटे की प्रैक्टिस कर सकते हैं एवं उसके बाद बिल्डर की तरफ से यह निर्णय लिया जाएगा कि बच्चे ट्रेनिंग ले सकते हैं या नहीं।
इसके बाद कल सोसाइटी की महिला टीम ने पंचशील बिल्डटेक के डायरेक्टर अनुज चौधरी से फोन पर निवेदन किया कि बच्चों को सोसाइटी के अंदर में ही खेलने की परमिशन दी जाए। जिसे अनुज चौधरी ने साफ मना करते हुए यह कहा कि चुकि बाहर से कोच आ रहे हैं और यह कमर्शियल एक्टिविटी है इसलिए वो इजाजत नहीं दे सकते। जिसके विरोध में बच्चे सोसायटी से बाहर निकल गए और सड़क पर प्रैक्टिस शुरू कर दी।
ऐसे में सभी रेसिडेंट्स का एक ही सवाल है कि यदि छोटे बच्चों को ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी तो वह कैसे कराटे,स्केटिंग की प्रैक्टिस कर पाएंगे। निवासियों ने यूपी के सीएम योगी और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है।