Adventure Places in Noida: नोएडा ( Noida) एक बेहतरीन शहर है। वहीं, Noida में घूमने फिरने के लिए एक एक से बढ़कर जगह मौजूद मिल जाएगी। रोमांच से लेकर के हरियाली तक यहां सब आपको मिल जाएगा। वहीं, नोएडा में रहते हैं या घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन बेस्ट प्लेसेज में जरूर विजिट करें।
इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन ( Indian Mountaineering Foundation)
इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन, दरअसल ये जगह उन लोगों के लिए है, जिन्हें पहाड़ चढ़ना पसंद है। यहां आपको आर्टिफिशियल चट्टानें मिलेंगी, जहां आप एंजॉय कर सकते हैं। यहां आप रोमांच , फन के साथ साथ काफी सारे अनुभवी एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं। फैमिली या फ्रेंड्स के साथ यहां जाकर जरूर एंजॉय करें।
pic: social media
कैंप वाइल्ड
क्या आप रोमांच को बहुत पसंद करते हैं? और क्या आप ऐसे ही शानदार अनुभव की तलाश में हैं, जहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ जा सकें तो कैंप वाइल्ड एक बेमिसाल एडवेंचर कैंप है। ये एडवेंचरस लोगों को एक अलग तरह का एक्सपीरियंस देता है। यहां जाकर आप क्लिफ जंपिंग, रिवर क्रॉसिंग, फ्लाइंग फॉक्स, जोरबिंग, साइकिलिंग, राफ्ट बनाने जैसी कई सारी रोमांचक एक्टिविटीज कर सकते हैं।
pic: social media
वर्ल्डस ऑफ वंडर
वर्ल्डस ऑफ वंडर से बेहतरीन जगह शायद ही आपको फिर देखने को मिले। यहां पर आपको काफी सारी एडवेंचरस चीजें देखने को मिलेंगी। यहां आप घंटों घंटों तक मस्ती कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको मेगा डिस्को, फीडबैक, चार्ट स्मेशर्स, रॉकइन रोलर, मैड बुल के जैसी कई सारी राइड्स मिलेंगी।
pic: social media
आवारा एडवेंचरस फॉर्म
दरअसल, अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बसा अवारा एडवेंचर फार्म इनडोर के साथ साथ आउटडोर गतिविधियों के लिए भी मशहूर है। नोएडा से लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित ये फार्म मज़ेदार गतिविधियों का खज़ाना है, जहां आप ज़िप लाइन, पैरलल रोप, बर्मा ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, टार्ज़न स्विंग, बैलेंस वॉक और यहां तक कि पेंटबॉल भी खेल सकते हैं।
pic: social media
SKI इंडिया
क्या आप भी क्या आप स्कीइंग का मज़ा लेना चाहते हैं? यदि हां तो इसके लिए दूर के बर्फीले पहाड़ों पर जाने की ज़रूरत नहीं है। नोएडा स्थित, प्रसिद्ध स्नो एडवेंचर पार्क, SKI इंडिया आपके लिए एक शानदार विकल्प है। यह इनडोर पार्क मेहमानों को एक खास स्कीइंग अनुभव प्रदान करता है। यहां आप टोबोग्गनिंग, बॉबस्लेडिंग, स्कीइंग, टयूबिंग, आइस स्केटिंग, बम्पर कार जैसी कई मज़ेदार गतिविधियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
pic: social media