Noida एल्विश यादव केस: सांपों के जहर पर FSL की चौंकाने वाली रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: एल्विश यादव मामले में चौका देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए प्रयोग किए जा रहे सांपों के जहर के मामले में नया अपडेट सामने आया है। जयपुर एफएसएल (Jaipur FSL) की रिपोर्ट में सांपों के जहर का मिला है। बीजेपी सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले सौरभ गुप्‍ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नोएडा के रेव पार्टियों में नशे में प्रयोग हो रहे सांपों के जहर का एफएसएल की जांच रिपोर्ट आ गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ेंः Noida: JEE मेंस के UP टॉपर से मिलिए और जानिए कब और कैसे की पढ़ाई

Pic Social Media

रिपोर्ट में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर मिला है। इसकी जानकारी सौरभ गुप्ता ने दी है। नोएडा के रेव पार्टियों और क्लबों में इस जहर की सप्लाई की जाती थी। नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। अब नोएडा पुलिस (Noida Police) ने जयपुर एफएसएल से कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ले ली है। सौरभ गुप्ता के मुताबिक इन पार्टियों में कोबरा करैत सांप का जहर सप्लाई होता था। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज हुआ था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विष यादव की परेशानी बढ़ सकती है।

इस संस्था ने दर्ज कराया था केस

रियलिटी शो बिग बॉस से मशहूर हुए यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर पिछले साल नवंबर महीने में कई गंभीर आरोप लगे थे। नोएडा के सेक्‍टर-49 कोतवाली में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्‍करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के लिए एफआईआर दर्ज हुआ था। यह मुकदमा बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्‍ता ने करवाया था।

पकड़े गए थे पांच आरोपी

आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जहरीले सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे। इसके साथ ही इन रेव पार्टियों में सांप के जहर का भी प्रयोग होता था। नोएडा पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्‍ट किया था। इनके कब्‍जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर मिला था। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्‍नेक था।