Nodia News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में वाहन चलाने वालों के लिए बड़ी खबर आ गई है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) पुलिस ने ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में गहन ट्रैफिक चेकिंग की। इस चेकिंग में रजनीगन्धा चौक सेक्टर-16, अट्टा चौक सेक्टर-18, सेक्टर-125, 126 में अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खड़े वाहनों और ट्रैफिक नियमों का न पालन करने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा में कमर्शियल प्लॉट लेने का गोल्डन मौक़ा..इस तारीख़ से आवेदन शुरू
पुलिस ने जानकारी दी है कि इस गहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कुल 15 वाहन टो किए गए तो वहीं 16 वाहनों के विरूद्ध सीज और 5511 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही हुई है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Commissionerate Gautam Buddha Nagar) ने कहा कि सड़क सुरक्षा को देखते हुए डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर और जेवर टोल प्लाजा पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु अनाउंसमेंट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
जानिए कितने वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 3543 दो पहिया वाहनों (मोटर साईकिल और स्कूटी) का ई-चालान किया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले गाड़ियों पर कार्रवाई की, जिसमें, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चला रहे 110 लोगों, तीन सवारी (Tripling) के 82, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए गाड़ी चलाने वाले 37, नो-पार्किंग खड़ी 746 गाड़ियां, विपरीत दिशा (Wrong Side) की 312, ध्वनि प्रदुषण 26, वायु प्रदुषण 23, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 78, रेड लाईट तोड़ने के 111, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 42 और अन्य 401 गाड़ियों का चालान किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार को यातायात के चेकिंग के दौरान नियमों के तोड़ने वाले 5511 गाड़ियों का चालान किया साथ ही 16 गाड़ियों को सीज भी किया। इसके साथ ही पुलिस ने कई महत्वपूर्ण जगहों, जैसे कि डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर और जेवर टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटना से बचाव का अनाउंसमेंट भी किया।