Noida: 6 साल के बच्चे को कुत्ते ने लहूलुहान किया..मालिक हंसकर निकल गया

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नोएडा में आए दिन आवारा कुत्तों(stray dogs) के आतंक की खबर सामने आती रहती है। आलम यह हो गया है कि कई सोसाइटी के लोग जब भी बाहर निकलते हैं आवारा कुत्तों (Stray) Dogs) से डरते रहते हैं।

ऐसा ही एक मामला नोएड सेक्टर-110 (Noida Sector-110) स्थित लोटस पनाश सोसाइटी (Lotus Panache Society) से सामने आया है जहां एक पालतू कुत्ते ने छह साल के मासूम बच्चे को काटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद बच्चे के पिता ने सोसाइटी निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ फेज-दो थाने में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि घटना के बाद कुत्ते का मालिक रोते हुए बच्चे को समझाने के बजाए हंसते हुए घटनास्थल से चला गया।

ये भी पढ़ेंः Noida: 6 साल की मासूम से रेप का आरोपी गिरफ़्तार

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Amrapali ड्रीम वैली..लिफ्ट का पार्ट बदला और 8 की जान ले ली!

थाने में दी शिकायत में सोसाइटी निवासी मुदस्सिर खान ने बताया कि बुधवार रात उनका छह वर्षीय बेटा दानियाल खान, सोसाइटी परिसर में खेल रहा था। इसी समय एक दंपति अपने कुत्ते को घुमा रहे थे। अचानक कुत्ते ने उनके बेटे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बेटे की जांघ में अपने दांत गढ़ाकर उसे लहूलुहान कर दिया। बच्चों ने घर जाकर रोते हुए इस बात की जानकारी परिजनों को दी। घरवाले तुरंत बच्चे को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए। इसके बाद जब सोसाइटी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक करवाई गई तो पता चला कि टॉवर-7 में रहने वाले राहुल के कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक कुत्ते द्वारा बच्चों को काटे जाने के बाद भी राहुल और उसकी पत्नी ने बच्चे से उसका हाल तक नहीं पूछा और अपने कुत्ते को लेकर घर चले गए।

दर्ज हुआ मुकदमा
थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जानकारी की जा रही है। आए दिन पालतू व लावारिस कु्त्तों द्वारा लोगों को काटकर घायल करने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं। वहीं डॉग पॉलिसी लागू होने पर भी संबंधित विभाग द्वारा खासा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिनों भी ऐसा ही मामला सामने आया था जब एक सोसाइटी में टहल रही दंपती पर कुत्ते से कटवाने का आरोप लगाया गया था। हालांकि मामले में एफाईआर दर्ज कर ली गई थी लेकिन कोई खास एक्शन नहीं लिया गया था। कोई ठोस कानून ना होने से ऐसे मामलों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi