dm noida manish verma on water crisi

Noida: DM Manish Verma ने कह दी बड़ी बात..ख़बर जरूर पढ़िए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor,Khabrimedia.com

DM Manish Verma: इंसान और प्रकृति एक दूसरे के प्रयाय हैं। इसमें पानी का ख़ास महत्व है। इसलिए कहते हैं जल ही जीवन है। लेकिन जिस तरह से पानी की कमी हो रही है उससे देश-दुनिया पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष वर्मा(Manish Verma) वर्मा ने भी जल संकट को लेकर पूरे देश का ध्यान खींचने की कोशिश की। मौका था दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल(DWPS) की तरफ से आयोजित walkathon का। जिसका संदेश था..खुद को भी स्वस्थ रखें और प्रकृति को भी।

डीएम मनीष वर्मा ने इसे लेकर जागरूकता फैलाने वाले स्कूली बच्चों की तारीफ की वहीं आम जनता से पानी के साथ प्रकृति को बचाने की अपील भी कर डाली। डीएम मनीष वर्मा ने बेंगलुरु में पैदा हुए जल संकट का उदाहरण भी दिया।

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार इस वक्त करीब 60 करोड़ भारतीय जल संकट का सामना कर रहे हैं। हर साल करीब 2 लाख लोगों की मौत पानी की कमी की वजह से हो रही है। अभी हालात और बिगड़ने की आशंका है क्योंकि 2050 तक पानी की मांग इसकी आपूर्ति से ज्यादा हो जाएगी।  

यही नहीं डीएम मनीष वर्मा ने पेरेंट्स से बच्चों के करियर को लेकर प्रेशर ना डालने की अपील की। साथ ही अपनी कहानी भी सुनाई। मनीष वर्मा ने बताया कि कैसे उनके पिताजी ने उन्हें डीएम बनाने का सपना देखा था और इसके लिए उनके जिले में जितने भी डीएम आते थे, उनसे मिलवाने ले जाते थे। आखिरकार पिता का सपना सच हुआ। मनीष वर्मा ने कहा कि पेरेंट्स सपने जरूर देखें और बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करें।