Noida

Noida की कंपनी का कारनामा..टेंशन में हैं ऐसा लिखने वाले 100 कर्मचारियों को निकला!

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida की एक कंपनी ने कर्मचारी टेंशन में हैं या नहीं को लेकर पहले एक सर्वे कराया और फिर उसके बाद 100 कर्मचारियों को निकाल दिया।

Noida News: नोएडा की एक कंपनी ने कर्मचारी टेंशन (Employee Tension) में हैं या नहीं को लेकर पहले एक सर्वे कराया और फिर उसके बाद 100 कर्मचारियों को निकाल दिया। बता दें कि नोएडा सेक्टर-63 की होम सैलून सर्विस (Home Salon Service) देने वाली ‘यस मैडम’ कंपनी (Yes Madam Company) की ओर से जारी किए गए मेल का स्क्रीनशॉट (Screenshot) अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। क्योंकि उन्होंने ऑफिस में टेंशन में होने की बात कही। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida Authority: नोएडा की 12 ऊंची इमारतों पर चलेगा प्राधिकरण का हथौड़ा!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबरों में ये भी दावा किया जा रहा है कि ‘यस मैडम’ (Yes Madam) ने हाल ही में कर्मचारियों के बीच तनाव को लेकर सर्वे भी किया था। इसमें कर्मचारियों से मानसिक स्थिति के बारे में पूछा गया, जिन कर्मचारियों ने टेंशन में होने की कही, उन्हें निकाल दिया गया। इसको लेकर कंपनी का कथित ईमेल का स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर किया जा रहा है। लेकिन, कंपनी ने इस पर बयान जारी किया है।

कंपनी की प्रोडक्ट हेड युक्ति आर्या ने 100 लोगों को नौकरी से निकालने की बात को नकारा है। उन्होंने कहा कि मैसेज का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। 100 लोगों को नौकरी से नहीं निकाला गया है। इसको लेकर वह अपनी लीगल टीम से बात कर रही है।

क्या लिखा था वायरल ईमेल में?

बता दें कि, ‘यस मैडम’ के HR मैनेजमेंट के ईमेल का एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें लिखा है, ‘प्रिय टीम, हाल ही में हमने काम पर तनाव के बारे में आपकी भावनाओं को समझने के लिए सर्वेक्षण किया। उनमें से कई लोगों ने अपनी चिंताएं शेयर कीं, जिन्हें हम दिल से महत्व देते हैं और उनका सम्मान करते हैं। एक हेल्दी और सपोर्ट वर्क एनवायरनमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध कंपनी के रूप में हमने फीडबैक (Feedback) पर काफी विचार किया है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी काम पर तनावग्रस्त न रहे, इसलिए हमने उन कर्मचारियों को कंपनी से अलग करने का कठिन निर्णय लिया है। यह निर्णय तुरंत प्रभावी है, और प्रभावित कर्मचारियों को अधिक जानकारी अलग से दी जाएगी। आपके योगदान के लिए धन्यवाद।’

ये भी पढ़ेः Supertech Ev1: इकोविलेज-1 के पंचम वर्मा जी ने पेश की मानवता की मिसाल

सोशल मीडिया पर शेयर किया गुस्सा

लिंक्डइन (LinkedIn) पर इस पोस्ट को ‘यस मैडम’ (Yes Madam) की एक कर्मचारी ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यस मैडम’ में क्या हो रहा है? पहले आप एक रैंडम सर्वे करते हैं और फिर हमें अचानक निकाल देते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि हम टेंशन में हैं? और सिर्फ मुझे ही नहीं, 100 अन्य लोगों को भी नौकरी से निकाल दिया गया है। उधर, इस फैसले की आलोचना हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि तनावग्रस्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें नौकरी से निकालने के फैसला गलत है।