Jyoti Shinde,Editor
दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र का त्योहार पूरे धूम-धाम से मनाया गया। दशहरा में भी बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत की। लेकिन नोएडा में इस बार नवरात्र पर गजब की रौनक देखने को मिली। चारों-तरफ खूशियों का माहौल रहा। कोरोना से पूरी तरह उबरने के बाद नोएडा में ये पहला नवरात्र था, शायद इसीलिए लोगों ने इस बार पूरी कसर निकाल ली।
तस्वीरें Noida सेक्टर 128 में मौजूद जेपी ग्रींस(Jaypee Greens) सोसायटी की है। जहां बच्चे-बुजुर्ग, महिलाएं..सभी नवरात्र के रंग में रंगे नज़र आ रहे थे। षष्ठी से लेकर दशमी तक विशटाउन में एक-से-एक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें रोज सैकड़ों की तादाद में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं और युवाओं ने शिरकत की।
भजन संध्या, ओडिशी नृत्य, ग्रुप डांस, मैजिक शो, नन्हें-मुन्ने बच्चों के फैंसी ड्रेस कंपिटीशन से लेकर 20 से 82 साल तक की महिलाओं के फैशन-शो ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान सबसे आकर्षण का केंद्र रहा ‘डांडिया नाइट’। ‘डांडिया नाइट’ में प्रतिदिन करीब पांच हजार लोगों ने एक साथ गरबा और डांडिया के मजे लिए।
ये सारा आयोजन सोसायटी के लोगों की जिंदादिली का नमूना था। जिन्होंने पिछले तीन सालों में ही नोएडा में नवरात्र के इस भव्य आयोजन से इसे उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जिसकी लोग मिसाल देने लगे हैं। कहने वाले इसे नोएडा में अब तक का सबसे बेहतरीन आयोजन भी कह रहे हैं, जिसमें ‘ओल्ड एज होम’ से बुजुर्गों को पंडाल में बुलाकर भोजन भी कराया गया, उन्हें सम्मानित किया गया और हर तरह की जरूरत पर साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिया गया।