Noida

Noida: अपने ही फ्लैट ख़रीदार के साथ बिल्डर ने की 20 लाख की धोखाधड़ी

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में बिल्डर ने की फ्लैट खरीदार के साथ 20 लाख की धोखाधड़ी

Noida News: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्टर-142 पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिल्डर कंपनी के ग्यारह निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि एक महिला निवेशक ने बिल्डर कंपनी पर फर्जी दस्तावेज के माध्यम से फ्लैट (Flat) बुक कर रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

ये भी पढे़ंः UP Rera ने फ्लैट ख़रीदारों को बड़ी राहत दे दी

Pic Social Media

जानिए पूरा मामला

गाजियाबाद (Ghaziabad) की रहने वाली महिला निवेशक दिव्यानी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने साल 2015 में बिल्डर के प्रोजेक्ट में एक फ्लैट बुक कराया, जिसकी कीमत 23.13 लाख थी। उन्होंने बुकिंग के समय 2.38 लाख का भुगतान कर दिया। अब तक बिल्डर को 19.79 लाख का भुगतान किया जा चुका है। निदेशकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फ्लैट देने का झांसा देकर पैसे हड़प लिए, जबकि 9 साल बाद भी कब्जा नहीं दिया। बिल्डर के बारे में प्राधिकरण से जानकारी ली गई तो पता चला कि वह काफी खरीदारों के रुपये हड़प चुका है।

ये भी पढ़ेंः Flat ख़रीदारों के हित में यमुना प्राधिकरण का बड़ा फ़ैसला

इस मामले में पुलिस का कहना है कि बिल्डर के निदेशक शक्ति नाथ, देवेंद्र मोहन सक्सेना, मीना नाथ, विक्रम नाथ, मुकेश मोहन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश प्रभाकरन मेनन, मयूर डोगरा, आशीष ठक्कर, हिमांशी खन्ना और बरखा बथला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

9 साल से लगा रही हैं चक्कर

पीड़िता महिला निवेशक दिव्यानी का कहना है कि उन्होंने इस घर को बहुत मुश्किलों से पैसे इकट्ठे कर खरीदा था। लेकिन बीते 9 सालों से वह अपने ही फ्लैट के लिए कभी पुलिस (Police) तो कभी कोर्ट के चक्कर लगा रही है। अब कोर्ट के आधार पर सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में केस दर्ज हो गया है।