Noida: चिल्ला-भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Nodia News: नोएडा के चिल्ला-भंगेल एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। नोएडा की दो एलिवेटेड योजना का बजट को बढ़ा दिया गया है। दोनों परियोजना पर अब प्राधिकरण को 322 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे। इसमें पहली चिल्ला एलिवेटेड (Chilla Elevated) जिसमें सेतु निगम ने 153 करोड़ रुपए की मांग प्राधिकरण से की है। दूसरा भंगेल एलिवेटेड (Bhangel Elevated) जिसमें 139 करोड़ रुपए प्राधिकरण को खर्च करना पड़ेगा। इसी योजना में दो और लूप का निर्माण होगा इसके अलग से 30 करोड़ रुपए खर्च होंगे। लूप निर्माण भी सेतु निगम ही करेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: यूपी सरकार का ट्रांसपोर्टरों को तोहफ़ा..बेच सकेंगे ज़मीन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः गाज़ियाबाद के बाद मुरादनगर से मेरठ जाएगी रैपिडेक्स..ये है डिटेल
चिल्ला एलिवेटेड के लिए सेतु निगम ने मांगे 153 करोड़
चिल्ला एलिवेटेड को जून-23 में यूपी कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 787 करोड़ रुपए की मंजरी दी थी। जिसमें दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर-मयूर विहार फ्लाई ओवर से नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर तक 5.96 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनना तय हुआ था। इसके लिए शासन ने 100 करोड़ रुपए भी नोएडा प्राधिकरण को भेज दिए हैं। इसके बाद टेंडर जारी करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने सेतु निगम को फाइल भेज दी थी।

इससे पहले ही सेतु निगम ने अतिरिक्त बजट की मांग शुरू की थी। सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि 787 करोड़ रुपए में एलिवेटेड रोड नहीं बन पाएगा। मौजूदा दरों पर निर्माण में 940 करोड़ रुपए लागत आएगी। अब प्राधिकरण ने इस मामले में शासन से लेटर के जरिए सुझाव मांगा है। शासन स्तर पर तय किया जाएगा कि सेतु निगम को अतिरिक्त धनराशि दी जाए या नहीं।

सेतु निगम का कहना कि एलिवेटेड रोड का एस्टीमेट साल-2019-20 में बना था। इसमें उस समय की निर्माण लागत को शामिल किया गया था। इसके बाद, जो लागत बढ़ी थी, वो डिजाइन में बदलाव के कारण बढ़ी। तब से अब तक निर्माण सामग्री की दरें में भी काफी बदलाव हो चुका है। मौजूदा दरों पर आकलन करने पर प्रोजेक्ट 940 करोड़ पहुंच जाएगा। इस तरह से 153 करोड़ रुपए लागत और बढ़ेगी।

भंगेल एलिवेटड के लिए 139 करोड़ देने होंगे , आईआईटी रुड़की को भेजा पत्र
बता दें कि भंगेल-सलारपुर का जाम खत्म करने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड का काम दोबारा से होने लगा है। एलिवेटेड रोड का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम करवा रहा है। यह सेक्टर-41 अगाहपुर से फेज टू स्थित नाले के पास तक बनाया जाएगा। लागत विवाद के कारण करीब छह महीने से इसका काम बंद था। ऐसे में अब दोबारा से काम शुरू कर दिया गया है।

Pic Social Media

सेतु निगम ने बढ़ाई राशि
सेतु निगम ने इस योजना में प्रोजेक्ट कास्ट 97 करोड़ रुपए बढ़ा दी है। इस परियोजना का निर्माण 468 करोड़ में पूरा किया जाना था। इसके अलावा पुराने बिल के रूप में 42 करोड़ और नए दो लूप को जोड़ दिया जाए तो 30 करोड़ और प्राधिकरण को देने होंगे।
गौरतलब है कि भंगेल एलिवेटेड रोड का निर्माण आठ जून 2020 को शुरू हुआ था। एग्रीमेंट के तहत एलिवेटेड रोड का काम सात दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक सिर्फ 68 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। ऐसे में अभी काम शुरू होने के बाद पूरा होने में करीब एक साल का समय और लगेगा। नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी का कहना है कि एलिवेटड का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार काम तेजी से कराया जाएगा।
क्यो महत्वपूर्ण है दोनों परियोजना
पहली चिल्ला एलिवेटेड योजना दिल्ली को नोएडा से कनेक्ट करेगी। ये एलिवेटेड नोएडा में महामाया फ्लाई ओवर के आगे एक्सप्रेस वे जोड़ेगी। जिससे चिल्ला से सीधे एक्सप्रेस वो जोड़ने वाली लिंक रोड पर जाम समाप्त हो जाएगा। साथ दिल्ली से नोएडा की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे रोजाना करीब एक लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उन्हें घंटों जाम में नहीं फंसना होगा।
तो वहीं भंगेल एलिवेटेड सेक्टर-41 अगाह पुर से सेक्टर-110 क्रासिंग तक है। इसे डीएससी सड़क पर बनाया जा रहा है। इसके बनने से डीएससी और एक्सप्रेस वे दोनों ही सड़कों से वाहन भार कम हो जाएगा। ये रोड नोएडा की नई लाइफ-लाइन भी होगी। इससे रोजाना लाखों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi