Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News : जेवर (Jewar) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट की सुरक्षा 8,500 कर्मियों के हाथ में होगी। इनमें 4,500 सीआईएसएफ (CISF) के जवान भी शामिल होंगे। इन सीआईएसएफ को यहां पर रोकने में कोई समस्या ना हो। इसके लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने पूरी तैयारी कर ली है। नोएडा एयरपोर्ट परिसर (Noida Airport Complex) के अंदर ही इन 4,500 सीआईएसएफ के जवानों के लिए इंतजाम किया जाएगा। उनको परिसर के अंदर ही फ्लैट्स मिल सकेंगे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida में सड़क पर मौत..देखिए ख़तरनाक वीडियो

Pic Social Media

एयरपोर्ट परिसर के अंदर होगी रहने की व्यवस्था

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा का काम तेजी से चल रहा है। यहां की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार और प्राधिकरण काफी सख्त है। इस एयरपोर्ट की अंदरूनी सुरक्षा में 8,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिनमें से 4,500 सीआईएसएफ के जवान होंगे। अब फैसला लिया गया है कि इन 4,500 जवानों के रहने का इंतजाम एयरपोर्ट परिसर के अंदर होगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi-Dehradun Expressway को लेकर बड़ी और अच्छी ख़बर आ गई

लेकिन परिवार के साथ नहीं रह पाएंगे

सीईओ ने आगे कहा कि जवान अकेले ही फ्लैट में रह सकते है। अगर उसके बाद कोई सुरक्षकर्मी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है तो उसको एयरपोर्ट परिसर के बाहर रहने का इंतजाम करना होगा। अंदर परिवार के साथ रहने की इजाजत नहीं मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है।