Noida

Noida: डिफ़ॉल्ट बिल्डर्स पर अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई..4 बड़े प्रोजेक्ट सील

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

डिफ़ॉल्ट बिल्डर्स के खिलाफ Noida अथॉरिटी का एक्शन, ये 4 प्रोजेक्ट हुए सील

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के डिफॉल्ट बिल्डरों के लिए प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है। नोएडा अथॉरिटी का डिफाल्ट बिल्डर्स पर का एक्शन मोड़ खूब चर्चा में भी है। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इसी क्रम में प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 प्रमुख ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट (Group Housing Project) में निर्माण कार्य को बंद करा दिया है। साथ ही इन प्रोजेक्ट को सील भी कर दिया गया है। इसके साथ नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने सभी डेवलपर्स को चेतावनी दे दी है कि वे नियमों की अनदेखी बिलकुल भी न करें और समय पर अपने प्रोजेक्ट पूरा करें।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: साइबर क्राइम से ठगे 27 लाख..बीमार हुआ परिवार

Pic Social media

बिल्डरों ने नहीं किया नियमों का पालन

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक इन 4 प्रोजेक्ट में स्वीकृत मानचित्र की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य चल रहा था, जो नोएडा भवन विनियमावली के प्रावधानों और पट्टा प्रलेख की शर्तों का उल्लंघन है। जिसमें सेक्टर-143 में जीएच-2 (Blossom Zest), सेक्टर-110 में जीएच-5 (Lotus Panche), सेक्टर-168 में जीएच-1ए (Lotus Zing) और सेक्टर-135 में जीएच-1(Ridge Residency) प्रभावित परियोजनाओं में शामिल हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social media

प्रोजेक्ट की क्वालिटी बेहतर करेगा प्राधिकरण का एक्शन

प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानाकरी दी कि सभी परियोजनाओं में निर्माणाधीन या निर्मित टावरों का अधिभोग प्रमाण पत्र प्राधिकरण द्वारा नहीं जारी किया गया था। इन मामलों में आवंटी संस्थाओं द्वारा अपनी परियोजनाओं को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही थी। यह कार्रवाई नियमों के उल्लंघन को रोकने और आवासीय परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हुई है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में कुत्तों को लेकर जंग

समय पर पूरी हों परियोजनाएं

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. के अनुसार अथॉरिटी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी निर्माण कार्य नियमों के मुताबिक और निर्धारित समय में पूरे किए जाएं। यह कदम न केवल अनधिकृत निर्माण को रोकेगा, बल्कि खरीदारों के हितों की रक्षा भी करेगा। इसके साथ ही नोएडा प्राधिकरण ने सभी डेवलपर्स को चेतावनी दी है कि वे नियमों का पालन करें और समय पर अपनी परियोजनाओं को पूरा करें।