नोएडा के ये बिल्डर देंगे 1100 खरीदारों को घर

दिल्ली NCR
Spread the love

Noida के उन 1100 परिवारों के लिए बड़ी ख़ुशखबरी जिन्होंनेफ्लैट बुक करवाया था लेकिन अभी तक नहीं मिला है..

क्योंकि हाल ही में नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैटो को रजिस्टर करने के सम्बन्ध में एक सूची जारी की है। इस सूची में 21 बिल्डर परियोजनाओं के 1097 प्लैट के खरीददार बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब इन प्लैटों की रजिस्ट्री में प्राधिकरण की तरफ से कोइ अटकाव नहीं है। सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है अब जो देरी है वह बिल्डर की तरफ से ही है। देरी करने पर प्राधिकरण लीज डीड की शर्तों और रेरा के प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही करेगा।


मालिकाना हक की मंजूरी

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रभाष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक खरीदारों के फ्लैट की रजिस्ट्री कराना है। प्राधिकरण की ओर से जिन परियोजनाओं की सूची जारी की गई है, उनके टावर का काम पूरा हो चुका है और प्राधिकरण द्वारा रजिस्ट्री की अनुमति प्रदान की जा चुकी है। संबंधित परियोजनाओं के खरीदार अपने बिल्डर के माध्यम से रजिस्ट्री करा सकते हैं।

यह भी पढ़े:- ख़त्म होगा ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम का झाम..CM खट्टर का बड़ा ऐलान

खरीदारों को फ्लैट देने वाले बिल्डर

अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-75 स्थित एम्स मैक्स गार्डेनिया के भूखंड नंबर- सी और डी में 201, भूखंड संख्या-1 में 114 और भूखंड संख्या-12 में 86 फ्लेट की रजिस्ट्री हो सकती है। सेक्टर-75 स्थित एपेक्स ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड में 101, मैक्सब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में 123. एम्स आर जी एंगेल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में 111, सेक्टर-121 स्थित आईबी काउंटी प्राइवेट लिमिटेड में 88, सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में 47, सेक्टर-144 गुलशन होम्स इंफ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड में 49, सेक्टर-78 स्थित ऑरियन इंफ्राबुल्ट प्राइवेट लिमिटेड में 41, सेक्टर-143 बी स्थित रानी प्रमोटर्स में 34 फ्लैट की रजिस्ट्री हो सकती है।

यह भी पढ़े:- मान जाओ’सरदार’नहीं तो इकोविलेज1 में होगा आर-पार !


सेक्टर-75 स्थित ई-होम्स इंफ्रास्टक्चर में 29, सेक्टर-78 स्थित नेक्सजैन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड में 16, सेक्टर-75 स्थित इंडोसेम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 16, वैल्युएंट इंफ्राडेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में 15, सेक्टर-137 स्थित गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड में सात, सेक्टर-108 स्थित डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 6, सेक्टर-78 स्थित आईआईटीएल निबंस हाईड पार्क प्राइवेट लिमिटेड में 6, सेक्टर-137 स्थित इमपेरियल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड में 3, सेक्टर-168 स्थित पारस सीजनस हेवन प्राइवेट लिमिटेड के 2 और सेक्टर-107 स्थित सनवर्ल्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के 1 फ्लैट की रजिस्ट्री हो सकती है।

Read: noida , greater noida west, builders , noida authorities , gulshan homes, noida sec, 78, sec75 sec107, sec137, sec107 sec168,