Noida Airport

Noida Airport: IGI से डायरेक्ट कनेक्ट होगा नोएडा एयरपोर्ट..24 घंटे मिलेगी…!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport से IGI एयरपोर्ट जाना होगा आसान, मिलेगी यह खास सुविधा

Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से डायरेक्ट कनेक्ट होगा। इसके लिए इलेक्ट्रिक टैक्सी चलेगी। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Yamuna International Airport Limited) ने टैक्सी सुविधा (Taxi Service) के लिए महिंद्रा लॉजिस्टिक मोबिलिटी के साथ समझौता कर लिया है। एयरपोर्ट से 24 घंटे और सातों दिन टैक्सी सुविधा मिलेगी। यात्रियों की संख्या के मुताबिक पहले चरण में लगभग 1200 से ज्यादा टैक्सी का संचालन होगा।
ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR संभलकर..मौसम विभाग ने अगले 2 दिन की बड़ी भविष्यवाणी कर दी

Pic Social Media

एयरपोर्ट से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट में कार्बन लैस वाहनों का संचालन होगा। यहां ग्राउंड सर्विस में प्रयोग होने वाले वाहनों में ट्रैक्टर, लोडर, बसें तक इलेक्ट्रिक होंगी। इलेक्ट्रिक बेड़े में ग्राउंड सर्विस उपकरण के रूप में विमान पुशबैक ट्रैक्टर, बैगेज ट्रैक्टर और कार्गो लोडर आदि शामिल हैं। सभी वाहन काफी भारी मात्रा में वजन को ले जाने के साथ परिवहन व धकेलने का काम करते हैं। वहीं, अब यात्री सुविधा के लिए भी इलेक्ट्रिक टैक्सी का भी संचालन होगा।

सामान्य रूप में यह वाहन डीजल, पेट्रोल या सीएनजी (CNG) से चलते हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। इससे ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की परिकल्पना के सही मायनों को साकार किया जा सकेगा। इससे एयरपोर्ट पर कार्बन उत्सर्जन कम करने में सहायता मिलेगी। यात्रियों को टैक्सी के लिए दूर तक पैदल चलने या भटकना नहीं पड़ेगा। कंपनी अलग-अलग प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन चलाएगी, ताकि लोगों को टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर से पिकअप किया जा सके।

ये भी पढ़ेंः Flight Ticket: दिल्ली के मुकाबले नोएडा एयरपोर्ट से सफर करने वालों की होगी चांदी!

ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टैक्सी

आपको बता दें कि टैक्सी के लिए यात्रियों को इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा, उसके लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा रहेगी। यात्री एक समर्पित मोबाइल ऐप, वेबसाइट, कॉल सेंटर, एयरलाइन गठबंधन, कियोस्क सहित विभिन्न चैनलों की सहायता से टैक्सी बुक कर सकेंगे। इसके पहले चरण में हवाई यात्रा शुरू होने के लगभग एक साल में 50 लाख यात्रियों को सफर कराने का लक्ष्य रखा गया हैं।

एयरपोर्ट परिसर में होगी चार्जिंग

एयरपोर्ट परिसर में चार्जिंग नेटवर्क (Charging Network) बनाया गया है। यापल सितंबर में ही ईवी चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क विकसित करने के लिए स्टेटिक कंपनी के साथ समझौता हो चुका है। कंपनी 24 घंटे वाहनों के परिचालन के लिए एयरसाइड इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग का बुनियादी ढांचे की स्थापना, संचालन और रखरखाव करेगी।
यापल सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि एयरपोर्ट पर प्रीमियम, ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू होगी, जिससे एयरपोर्ट से यात्री अपने गंतव्य तक सहज और पर्यावरण के अनुकूल सवारी हासिल कर सके। इसके लिए महिंद्रा कंपनी से साझेदारी हुई है।