Noida

Noida: दर्दनाक हादसे ने छीन ली बैडमिंटन खिलाड़ी की जिंदगी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida में एक बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ दर्दनाक हादसा हो गया।

Noida: नोएडा में एक बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Players) की दर्दनाक हादसे ने जिंदगी छीन ली। बता दें कि बैडमिंटन खिलाड़ी स्वप्निल कुमार (Swapnil Kumar) स्टेडियम में अपने नियमित अभ्यास के दौरान पहले सेट (Set) में जीत चुके थे। जब वह दूसरे सेट में खेल रहे थे, अचानक वह आगे की ओर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। यह स्थिति स्वप्निल के पसंदीदा खेल के कोर्ट (Court) में उनके अंतिम क्षणों की कल्पना को भी पूरी तरह बदल दी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: 1 घंटे तक इस सोसायटी की लिफ्ट में फंसा रहा दिल का मरीज

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सेक्टर-24 पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से मैनपुरी निवासी स्वप्निल कुमार (Swapnil Kumar) इंदिरापुरम में रहते थे। उनका गाजियाबाद में कारोबार है। वह शौकिया तौर पर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने आते थे। एक सप्ताह में वे 3-4 दिन रात में बैडमिंटन खेलते थे। मंगलवार रात को भी वह रोजाना की तरह स्टेडियम पहुंचे और खेलते-खेलते बैडमिंटन कोर्ट (Badminton Court) में अचानक गिर पड़े। उन्हें लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्वप्निल को मृत घोषित कर दिया गया।

स्वप्निल कुमार (Swapnil Kumar) ने बैडमिंटन की दुनिया में एक लंबा और सम्मानजनक करियर बनाया था। वे युगल वर्ग में 5 वर्षों तक चैंपियन रहे और 2008 में अरविंद आनंद के साथ अपनी जोड़ी बनाई। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के पुरुष वर्ग युगल चैंपियन के रूप में 5 साल से ज्यादा समय बिताया। लेकिन, प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में उन्होंने ज्यादा हिस्सा नहीं लिया, लेकिन बाद में वेटरन वर्ग में 40 और 45 आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा की।

स्वप्निल कुमार ने जीता था रजत पदक

उन्होंने पिछले साल प्रदेश वेटरन ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक (Silver Medal) भी जीता था। उनके साथी और जिला चैंपियन अरविंद आनंद (Arvind Anand) ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि स्वप्निल की मृत्यु इस तरह से होगी। वह पिछले साल 45 आयु वर्ग की प्रदेश चैंपियनशिप में अपनी रजत जीत को लेकर बहुत खुश थे और राष्ट्रीय स्तर पर भी अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने की बात कर रहे थे। हम एक शानदार खिलाड़ी को खो चुके हैं।

जिला बैडमिंटन संघ के महासचिव आनंद खरे (Anand Khare) ने कहा कि स्वप्निल एक मेहनती खिलाड़ी थे, जो अभ्यास को भी मुकाबले की तरह गंभीरता से लेते थे।

बैडमिंटन कोर्ट के इंचार्ज ने क्या कहा?

सेक्टर-21ए स्थित इंडोर स्टेडियम (Indoor Stadium) का एसी मंगलवार को चालू नहीं था। उस दिन काफी उमस भी थी। लेकिन स्वप्निल के अभ्यास के दौरान एग्जॉस्ट फैन चल रहे थे। पूरे स्टेडियम में एसी की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन यह केवल बड़े आयोजनों के दौरान ही चालू किया जाता है। बैडमिंटन कोर्ट के इंचार्ज कुलभूषण (Kulbhushan) ने बताया कि एसी कभी-कभार ही चलाया जाता है, जबकि एग्जॉस्ट फैन हमेशा चालू रहता है।

आज मैनपुरी में होगा अंतिम संस्कार

कोतवाली सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे (Dhruv Bhushan Dubey) का कहना है कि स्वप्निल का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर मैनपुरी स्थित पैतृक गांव निकल गए। आज उनका अंतिम संस्कार होगा।

पहले भी हो चुकी मौत

नोएडा (Noida) में पहले भी अचानक खेलते-खेलते लोगों की मौत हो चुकी है। यहां क्रिकेट के दौरान एक युवक गिर गया था। जिसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके पहले नोएडा स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में ही अचानक गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।