Noida News: नोएडा के सेक्टर-82 स्थित उद्योग विहार सोसाइटी (Udyog Vihar Society) में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बता दें कि सोसाइटी (Society) में लगा एक पुराना पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। पेड़ के गिरने के समय पास में छोटे बच्चे खेल रहे थे, और यह सीधा दो स्कूटी पर जाकर गिरा। स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई। देखिए पूरा वीडियो…
आपको बता दें कि सोसाइटी में लंबे समय से पेड़ों की छंटाई (Pruning Trees) नहीं की गई है। कई पेड़ बहुत पुराने और कमजोर हो चुके हैं, जो खासतौर पर बारिश के मौसम में कभी भी गिरने की स्थिति में हैं। फिलहाल, सोसाइटी में 10 से 12 ऐसे पेड़ हैं, जिन्हें तत्काल हटाने की आवश्यकता है, नहीं तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।
इस गंभीर समस्या की जानकारी हॉर्टिकल्चर विभाग (Horticulture Department) को दे दी गई है। विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया है। लेकिन निवासियों की मांग है कि जब तक पूरी तरह से छंटाई और कटाई नहीं होती, तब तक सोसाइटी में एहतियाती कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ATS होमक्राफ्ट नोबिलिटी में धूमधाम से मना पहला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
उद्योग विहार की RWA ने पहले भी कई बार नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) से इन पेड़ों की छंटाई और कटाई की मांग की है। RWA का कहना है कि अगर समय रहते यह कदम न उठाए गए, तो भविष्य में कोई भी घटना जान-माल की भारी हानि में बदल सकती है।

