Noida News: नोएडा में एक बड़ा हादसा (Big Accident) होने से टल गया। बता दें कि सेक्टर-62 स्थित भूटानी बिल्डर (Bhutanese Builder) के एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। बिल्डिंग की शीशे की सफाई के दौरान ट्राली की एक रस्सी अचानक टूट गई, जिससे काम कर रहे 2 मजदूरों की जान खतरे में आ गई। हालांकि, सौभाग्य से दोनों मजदूर सुरक्षित बच गए।
ये भी पढ़ेः Noida में सिर्फ़ 1000 में जापान का मज़ा..पढ़िए अच्छी ख़बर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 2 मजदूर (Laborers) एक ट्राली पर बैठकर बिल्डिंग के शीशे साफ करते दिख रहे हैं। अचानक ट्राली की एक तरफ की रस्सी टूट जाती है, जिससे ट्राली टेढ़ी हो जाती है और मजदूर हवा में लटक जाते हैं। गनीमत यह रही कि मजदूरों की रस्सी ट्राली से बंधी थी, जिससे वे नीचे गिरने से बच गए।
ये भी पढ़ेंः No Parking से उठी गाड़ी तो मोबाइल पर आएगा मेसेज..ये रही पूरी डिटेल
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ट्राली टेढ़ी हुई, मजदूरों (Laborers) ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। इमारत की छत पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धीरे-धीरे रस्सियों को खींचकर दोनों फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित ऊपर खींच लिया। इस घटना ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है।