Noida

Noida: 1 घंटे तक इस सोसायटी की लिफ्ट में फंसा रहा दिल का मरीज

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida की इस सोसायटी में लिफ्ट फंसी

Noida News: नोएडा (Noida) ग्रेटर नोएडा की सोसायटियों में लिफ्ट की समस्या अब आम हो गई है। हर दिन किसी न किसी सोसाइटी में लिफ्ट फंसने (Lift Stuck) की खबर आती रहती है। ताजा मामला सामने आया है नोएडा (Noida) के सेक्टर-117 की यूनिटेक यूनिहोम्स सोसाइटी (Unitech Unihomes Society) से। जहां रात करीब 12 बजे दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज समेत तीन युवक करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे। ये सभी लिफ्ट से बाहर निकलने के लिए खूब चिल्लाते रहे, सायरन भी बजाया लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। स्थानीय निवासियों ने किसी तरह लिफ्ट का दरवाजा तोड़कर उन लोगों को कैसे भी बाहर निकाला। दिल की बीमारी से पीड़ित युवक की हालत काफी खराब हो गई थी। दवा देने के काफी देर बाद उनकी हालत नार्मल हुई।

ये भी पढ़ेंः Noida के 2 कोचिंग सेंटर पर बड़ी कार्रवाई..पढ़िए पूरा मामला

Pic Social Media

सोसाइटी की बी-2 टावर की लिफ्ट में फंसे मोहित, विशाल चौधरी दिल की बीमारी से परेशान सुजीत चौधरी के साथ लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। उसी दौरान लिफ्ट फंस गई। युवकों ने सहायता के लिए काफी देर तक गुहार लगाई लेकिन काफी देर तक कोई सहायता नहीं मिली। इसी बीच सुजीत की हालत बिगड़ने लगी। उधर बाहर बाहर खड़े निवासियों को जब इस बारे में खबर मिली तो उन्होंने सुरक्षा गार्डों को बुलाया। लेकिन उनको लिफ्ट की तकनीकी जानकारी नहीं थी। इसके बाद लोगों ने दूसरी सोसाइटी के इंजीनियर को भी बुलाया। तब कहीं जाकर लिफ्ट के दरवाजे को तोड़कर युवकों को किसी तरह बाहर निकाला जा सका।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बेहोशी की हालत में पहुंच गए थे

दिल के मरीज सुजीत लिफ्ट में फंसने के समय बेहोशी की हालत में पहुंच गए थे। निकलने के बाद लोगों ने उनके ऊपर पानी के छींटे मारे। फिर एयरकंडीशन में ले जाकर लिटाया। दवा खिलाने के बाद उनकी हालत सामान्य हो पाई। लोगों का कहना है कि अगर सुजीत के साथ दोनों युवक नहीं होते तो शायद कोई अप्रिय घटना भी घट सकती थी। इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि लिफ्ट फंसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यही हाल रहा तो कभी भी किसी की जान जा सकती है। निवासी मीना जोशी ने इसको लेकर कहा कि लिफ्ट के अंदर मोबाइल भी काम नहीं करते। लिफ्ट में चढ़ने में भी डर लग रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Aster Public School पर 40 हजार का जुर्माना..जानिए क्यों?

दूसरे टावर में भी अटकी लिफ्ट

लिफ्ट में फंसने की दूसरी घटना टावर एफ 3 में 15 मिनट तक युवक लिफ्ट में फंसा रहा। लिफ्ट में फंसने की ऐसी घटनाएं लगातार होने से निवासियों में काफी डर का माहौल है। लोग इन्हें ठीक करवाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है।