उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: ये खबर उनके लिए है जो नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं.. क्योंकि नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब सड़को पर लगभग 8 हजार पुराने वाहन नहीं चल सकेंगे। जिले की सड़कों से अगले तीन महीने में करीब आठ हजार पुराने वाहनों को हटाने की तैयारी शुरू हो गयी है। समयसीमा पूरी कर चुके इन वाहनों का पंजीकरण परिवहन विभाग द्वारा निरस्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश की ‘साइकल’ निकल पड़ी
परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 1.65 लाख से अधिक पुराने वाहन रजिस्टर हैं। इन सभी वाहनों का पंजीकरण छह माह के लिए निलंबित किया जा चुका है। छह महीने की अवधि पूरी करने के बाद इन वाहनों का चरणबद्ध तरीके से पंजीकरण निरस्त किया जा रहा है। एक बार पंजीकरण निरस्त होने के बाद वाहन कबाड़ घोषित हो जाता है। यदि वाहन सड़क पर दौड़ता मिलता है तो जब्त कर लिया जाता है।
परिवहन विभाग के अनुसार अगले तीन माह में करीब आठ हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। सभी वाहनों का पंजीकरण हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं। अब तक 30 हजार से अधिक पुराने वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। एआरटीओ प्रशासन डॉ.सियाराम वर्मा ने कहा कि जिन वाहनों का पंजीकरण निलंबित किया गया है, उनके मालिक यदि दिल्ली-एनसीआर से बाहर दूसरे जिले में वाहन को ले जाना चाहते हैं तो परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi