Greater Noida News: एकतरफ आज अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिससे पूरे देशभर में खुशी का माहौल है। तो वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के लिए आज का दिन दो गुनी खुशी लेकर आया है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 500 से ज्यादा जोड़े शादी करेंगे। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी बैंक्वेट हॉल (Banquet Hall) बुक किए गए हैं। इसके साथ ही ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि जिन लोगों की शादी 22 जनवरी के आसपास है, उन्होंने अपनी डेट चेंज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा आना-जाना आसान..इस अंडरपास से कम होगा ट्रैफिक जाम
सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा
बीते 15 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद मांगलिक कार्य होने लगे हैं। एक खबर के अनुसार 22 जनवरी को सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग बन रहा है। इन योग में कोई भी मांगलिक कार्य काफी शुभ माना जा रहा है। पहले इस दिन को लेकर लोगों में खास उत्सुकता नहीं थी, लेकिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस दिन शादी करने वाली की संख्या ज्यादा हो गई है। कई लोगों ने शादी की डेट बदलकर 22 जनवरी तय कर दी है।
राम-सीता के हार और अगुठियों का भी क्रेज
प्राप्त सूचना के अनुसार अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी को शहर में 500 से अधिक शादियां होनी हैं। इसके लिए विवाह स्थलों और बैंक्वेट हॉल तैयार कर लिए गए हैं। शादियों के लिए केसरी रंग की ड्रेस और राम-सीता के हार और अगुठियों का भी क्रेज है।