Noida के दक्ष ने 14 साल की उम्र में ही कर दिया कमाल, खूब हो रही है तारीफ
Noida News: नोएडा के 14 साल के बच्चे से जुड़ी यह खबर खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि आज भी अंतरिक्ष के अनके रहस्य मानव के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं। अंतरिक्ष (Space) के इन रहस्यों में से एक पर नोएडा के स्कूली छात्र ने पर्दा उठाकर धरती से आसमान तक अपना नाम रोशन कर दिया है। बता दें कि नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं क्लास के एक छात्र ने अंतरिक्ष में मार्स (Mars) और जूपिटर (Jupiter) के बीच के बीच मेन एस्टेरॉयड बेल्ट में एक नए एस्टेरॉयड की खोज की है। इसके कारण दुनिया की शीर्ष अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उसे ही एस्टेरॉयड का नामकरण करने की इजाजत दे दी है।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से बिना जाम अलीगढ़-बुलंदशहर..जानिए कैसे?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा नोएडा के शिव नाडर स्कूल के 14 साल के छात्र दक्ष मलिक (Daksh Malik) को एक प्रोविजनल एस्टेरॉयड खोज के लिए मान्यता प्रदान की गई है। जैसा कि आमतौर पर होता है, इस एस्टेरॉयड (Asteroid) का नाम वर्तमान में इसकी खोज के वर्ष के आधार पर 2023 OG40 रखा गया है, लेकिन बहुत जल्द ही दक्ष मलिक को इसके लिए एक स्थायी नाम चुनने का सम्मान मिलेने जा रहा है।
दक्ष मलिक ने जानकारी दी कि मैं बचपन से ही अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखता हूं। मैं नेशनल जियोग्राफिक पर ग्रहों और सौर मंडल के बारे में बनी सभी डॉक्यूमेंट्रीज देखता था। यह एक सपने के सच होने जैसा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि दक्ष मलिक और उनके स्कूल के कुछ दोस्त बीते डेढ़ साल से इंटरनेशनल एस्टेरॉयड डिस्क्वरी प्रोजेक्ट (IADP) के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में एस्टेरॉयड्स की तलाश कर रहे थे। उन्हें यह मौका तब मिला जब स्कूल के एस्ट्रोनॉमी (खगोल विज्ञान) क्लब ने 2022 में इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कॉलेब्रेशन (IASC) के बारे में एक ईमेल भेजा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एडमिशन के नाम पर 40 स्टूडेंट्स से 13 लाख की ठगी
IASC, नासा से संबद्ध एक सिटीजन साइंस प्रोग्राम है, जो दुनियाभर के लोगों और छात्रों को अपने डेटासेट और सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके नासा को नए एस्टेरॉयड्स की खोज करने में सहायता करने के लिए आमंत्रित करता है। एसटीईएम और स्पेस संगठन और IASC द्वारा संचालित IADP में हर साल दुनियाभर से 6000 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेते हैं और हर साल कुछ नए एस्टेरॉयड्स की तलाश करने में सफल होते हैं। IASC की वेबसाइट के अनुसार, दक्ष से पहले भारत के 5 अन्य छात्र नामित एस्टेरॉयड्स की खोज करने में सफल रहे हैं।

