Big relief given to cattle herder victim of fire

पंजाब सरकार की नेक पहल..अग्निकांड के शिकार पशुपालक को दी बड़ी राहत

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार ने नेक पहल शुरू की। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अग्निकांड के शिकार पशुपालक (Animal Keeper) को बड़ी राहत दी। बता दें कि करीब 2 महीने पहले 4 मई को नजदीकी गांव रामगढ़ में खेतों की आग के चपेट में आए बाड़े में 40 के करीब भेड़-बकरी के जलकर राख बन गई थी। पंजाब सरकार की तरफ से जारी 8 लाख 30 हजार रुपये का चेक पशुपालक महिंदर सिंह को क्षेत्र की विधायक नरिंदर कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) द्वारा सौंपा गया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab News: 12वीं तक के बच्चों को CM मान का तोहफा

इस मौके पर बोलते हुए हलका विधायक नरिंदर कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) ने कहा कि 2 महीने पहले गेहूं के सीजन के दौरान गांव रामगढ़ और घनौर जट्टा के पास खेतों में अचानक आग लग गई और इसने गांव रामगढ़ में महिंदर सिंह के बाड़े को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना में महेंद्र सिंह की लगभग 40 बकरियां और भेड़ें आग की भेंट चढ़ गई।

इस संबंध में उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को पूरी घटना की जानकारी दी और पूरी रिपोर्ट तैयार कर पंजाब सरकार को भेजी। इस संबंध में पंजाब सरकार ने महिंदर सिंह को 8 लाख 30 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी है। जिससे अब इस गरीब के आंगन में भेड़-बकरियां फिर से दहाड़ेंगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: Ludhiana के लोगों को मिलेगी खास सुविधा, CM मान ने दी हरी झंडी

उन्होंने बताया कि आग की इस घटना में गांव घनौर जट्टा के राजदीप सिंह का तुड़ी का कुप्प और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया था। जिससे उन्हें भी भारी नुकसान हुआ है, उन्हें भी पंजाब सरकार की ओर से 1 लाख 12 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। 19500 रुपये की सहायता राशि गुरचरण सिंह रामगढ़ को उनके क्षति के शेड के लिए सरकार द्वारा प्रदान की गई है।

विधायक नरिंदर कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) ने कहा सरकार प्रदेश के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस मौके पर भावुक महिंदर सिंह और गांव वासियों ने इस मदद के लिए पंजाब सरकार और हलका विधायक का शुक्रिया अदा किया है। इस मौके पर उनके साथ आप के कई नेता मौजूद थे।