US

US जाने की ज़रूरत नहीं..! नोएडा में यहां बन रही अमेरिकन सिटी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा में यहां बनेगी अमेरिकन सिटी, अब नहीं होगी US जाने की जरूरत

Noida News: एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यीडा (Yida) क्षेत्र में अब अमेरिकन सिटी बनाने की तैयारी में है। नोएडा में अमेरिका (US) जैसे घर और स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय भी बनाए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही शासन स्तर से मंजूरी मिलने के बाद अमेरिकन सिटी (American City) का काम शुरू हो जाएगा। इस परियोजना से अगले 6 वर्षों में यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र में करीब 32 अरब डॉलर के निवेश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Noida: ग़ज़ब का ऑफर..विला के साथ मिलेगी Lamborghini फ्री

Pic Social Media

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सेक्टर-22 डी, सेक्टर-22ई और सेक्टर-5 ए और एक दूसरे सेक्टर में अमेरिकन सिटी परियोजना को तैयार किया जाना है। इसके लिए 1,200 एकड़ भूमि की मांग है। इस परियोजना में विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्थान भी तैयार किए जाएंगे। यह शिल्प, नाट्य कला और ललित कलाओं का भी विश्वस्तरीय केंद्र बनेगा। अमेरिका (America) की कंसल्टेंसी कंपनी ब्लू स्काई वैंटेज ने इस योजना का खाका भी बना लिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अमेरिकी संसद के 8 सीनेटर भी इस योजना से जुड़े हुए हैं। भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में यह बड़ा अमेरिकी निवेश माना जा रहा है। इससे फायदा सबसे ज्यादा भारतीय युवाओं को मिलेगा। अमेरिकी योजना से जुड़े लोगों ने कई राज्यों में जमीन की खोज की। सबसे अनुकूल उन्हें यीडा क्षेत्र ही मिला। उन्हें 100 प्रतिशत एफडीआई के तहत जमीन का आवंटन होने की बात भी सामने आ रही हैं, हालांकि शासन स्तर से पत्र आने के बाद भी इस पर अधिकारी खुलकर कहने की बात कर रहे हैं। अगले 6 सालों में इस प्रोजेक्ट के रूप में लगभग 32 अरब रुपये के निवेश की योजना है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida से दिल्ली..इन सड़कों पर जाने से बचें!

मिलेगी हर प्रकार की सुविधा

आपको बता दें कि इस परियोजना में 1 हजार एकड़ जमीन मिश्रित भूमि प्रयोग होगी। इसमें सभी प्रकार की व्यावसायिक और औद्योगिक गतिविधियां शामिल होंगी। यहां अस्पतालों, स्कूलों और दूसरी सुविधाओं को देखते हुए तैयार की जाएंगी। यीडा ने कंपनी को लैटर ऑफ इंटेट भी जारी कर दिया है। इस विश्वविद्यालय में प्रबंधन स्कूल के साथ मिट्टी के स्क्ल्पचर, नृत्य आदि की सुविधा होगी।

जापानी और कोरियन सिटी भी बनना है प्रस्तावित

यमुना सिटी के सेक्टर-4ए में पहले से ही 365 हेक्टेयर में कोरियन सिटी और सेक्टर-5ए में 395 हेक्टेयर में जापानी सिटी बनना प्रस्तावित है। इस परियोजना को मास्टर प्लान 2041 में भी शामिल किया गया है। अमेरिकन सिटी से यीडा प्रोजेक्ट में एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। अप्रैल 2025 में शुरू होने जा रहे एयरपोर्ट के कारण विदेशी कंपनी यमुना सिटी में निवेश को काफी उत्सुक हैं। इससे काफी फायदा मिलेगा।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के अनुसार अमेरिकन सिटी को 4 सेक्टरों में तैयार किया जाना है, यह परियोजना 1200 एकड़ में बसेगी, जिससे 32 अरब डॉलर का निवेश आएगा। इसका फैसला शासन स्तर पर रुका हैं, निर्णय होते ही परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण समेत इसे धरातल पर उतारने की कार्रवाई की जाएगी।”